Top Recommended Stories

PAK vs AUS: पाक मूल के गेंदबाज ने थामा ऑस्‍ट्रेलिया का हाथ, स्पिन सलाहकार बने

पाकिस्‍तान की टीम को चार मार्च को रावलपिंडी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मैच खेलना है. पैट कमिंस के हाथों में कंगारू टीम की कमान है.

Published: February 28, 2022 5:25 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Australia Cricket Team @ Twitter ICC 3
Australia Cricket Team @ Twitter/ICC

पाकिस्‍तान दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Tour of Pakistan 2022) की टीम को अपना पहला टेस्‍ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में (PAK vs AUS, Test) खेलना है. इस मैच से पहले कंगारुओं ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी से पार पाने के लिए अहम निर्णय लिया है. पाकिस्‍तान मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर फवाद अहमद को इस दौरे के लिए पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का स्पिन सलाहकार बनाया गया है. पाकिस्‍तान दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया को तीन टेस्‍ट और इतने ही वनडे मैचों के बाद एक मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. फवाद अहमद पहले से ही पाकिस्तान में हैं क्योंकि उन्होंने पीएसएल 2022 में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के रिप्‍लेसमेंट के रूप में लाहौर कलंदर्स के साथ अनुबंध किया है.

Also Read:

कलंदर्स ने रविवार को फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से हराकर अपनी पहली पीएसएल ट्रॉफी जीती. सीरीज खत्म होने के बाद अहमद तुरंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “लाहौर के साथ पीएसएल फाइनल जीतकर, पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूती के साथ प्रदर्शन करेगा.”

वीजा की अनुपलब्धता के कारण भारत के पूर्व स्पिनर, नियमित स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम के बिना रविवार को पाकिस्तान पहुंचे. ऐसा माना जाता है कि अहमद 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेट गेंदबाज के रूप में भी काम करेंगे.

कमिंस ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में फवाद अहमद की नियुक्ति का स्वागत किया. अहमद का टीम में वापस आना बहुत अच्छा होगा. मैंने वास्तव में उन्हें कुछ वर्षो से नहीं देखा है. वे यहां पिच के बारे में अच्छे से जानते हैं, उनके पास यहां का काफी अनुभव है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.