Top Recommended Stories

NZ का अपराध माफी योग्‍य नही, Shahid Afridi बोले- भारत के पीछे-पीछे ना चलें पढ़े-लिखे देश

PAK vs NZ: पाकिस्‍तान दौरा छोड़कर वापस जाने के बाद इंग्‍लैंड की टीम ने भी पड़ोसी देश में जाने से इंकार कर दिया था.

Updated: September 26, 2021 10:18 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Shahid Afridi PAK vs NZ
PAK vs NZ, Shahid Afridi @ Twitter

न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर पहुंचकर मैच से ठीक पहले वापस स्‍वदेश क्‍या लौटी कि पाकिस्‍तान के खिलाड़ी हाथ धो कर भारत के पीछे पड़ गए हैं. भारत को न्‍यूजीलैंड का दौरा रद्द होने के लिए जिम्‍मेदार ठहराते हुए पाकिस्‍तान के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने क्रिकेट खेलने वाले देशों से अनुरोध किया कि वो भारत के पीछे-पीछे ना चलें.

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तानी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पाकिस्‍तान में न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर्स को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में उनकी टीम का इस तरह वापस चले जाना माफी योग्‍य चीज नहीं है. अगर कोई महत्‍वपूर्ण खतरा उनकी सिक्‍योंरिटी को था तो उन्‍हें इस बारे में पीसीबी को बताना चाहिए था. उन्‍हें पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी को खतरे का आंकलन करने के लिए वक्‍त देना चाहिए था.”

You may like to read

यह पूछे जाने पर कि धमकी भरा मेल भारत से आया था तो इसपर शाहिद अफरीद ने कहा, “अगर हम बड़ी पिक्‍चर को देखें तो समझ आता है कि इस एजेंडे के पीछे कौन है. एक फर्जी मेल पर इतना ध्‍यान देने की जरूरत नहीं थी. पढ़े लिखे देशों को भारत-पाकिस्‍तान के झगड़े से दूर रहना चाहिए और इस तरह निर्णय नहीं लेने चाहिए.”

शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट का संचाल करने वाली संस्‍था आईसीसी से अपील की. उन्‍होंने कहा, “संचालन करने वाली संस्‍था को चुप नहीं बैठना चाहिए. विदेशी टीमें बिना किसी ठोस वजह के दौरा रद्द कर रही हैं और पाकिस्‍तान को इससे खासा नुकसान हो रहा है.”

टी20 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं उतरने को लेकर उठ रही आवाजों के बीच शाहिद अफरीदी ने कहा, “हमें अपने प्रदर्शन से विरोधी टीमों को जवाब देना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टी20 विश्‍व कप में हम अच्‍छा प्रदर्शन करे.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.