
PSL 2022: 27 जनवरी से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
Pakistan Super League 2022 Full Schedule, पाकिस्तान सुपर लीग-2022 की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. इस सीजन का फाइनल 27 फरवरी को होगा.

Pakistan Super League 2022 Full Schedule: कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022) की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. इस टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कराची किंग्स (Karachi Kings), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators), लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars), पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) का नाम शामिल है. इस लीग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोरोना महामारी से जुड़े कड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं.
Also Read:
बायो बबल में खेला जाएगा पीएसएल
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बताया, ‘‘मौजूदा माहौल में सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो रहे हैं क्योंकि अब महामारी को लेकर अधिक सूचना और जागरूकता है.’’ पीसीबी ने उसी कंपनी की सेवायें सातवें सत्र के लिए ली हैं, जिसने पिछले साल अबुधाबी में बायो बबल इंतजाम किए थे.
🚨 Schedule Announcement 🚨
Complete list of fixtures for #HBLPSL7 is here!
Ready?Read more:https://t.co/xwbrQYphBZ pic.twitter.com/B6KWPz28e4 — PakistanSuperLeague (@thePSLt20) December 3, 2021
कामरान अकमल समेत तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
नेशनल स्टेडियम पर कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होने वाले पहले मैच से पूर्व ही लीग पर कोरोना का साया पड़ गया है. पेशावर जाल्मी के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल समेत तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के पांच सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने अकमल की जगह इमामुल हक को खेलने की अनुमति दे दी है.
कराची में टूर्नामेंट का पहला चरण कल शुरू होगा जिसके बाद 10 फरवरी से मैच लाहौर में होंगे. प्लेआफ और फाइनल भी 27 फरवरी को लाहौर में खेला जायेगा. पिछले साल मार्च में छह खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीएसएल स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद जून में अबुधाबी में इसका आयोजन हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें