Top Recommended Stories

PAK vs WI ODI Series Schedule: पाकिस्‍तान-विंडीज सीरीज का नया शेड्यूल जारी, कोरोना के चलते हुई थी स्‍थगित

पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच वनडे सीरीज विश्‍व कप 2022 के अंतर्गन चल रही सुपर लीग का हिस्‍सा है. बीते साल कोरोना महामारी के चलते वनडे सीरीज को टाल दिया गया था.

Published: March 28, 2022 9:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

PAK vs WI ODI Series Schedule 2022
Babar Azam vs West Indies Twitter

Pakistan vs West Indies, ODI Series Schedule: वेस्‍टइंडीज के पाकिस्‍तान दौरे के दौरान वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. बीते साल कोरोना महामारी के चलते बायो-बबल में वायरस के प्रवेश के बाद दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज स्‍थगित हो गई थी. अब इस दौरे को फिर से आयोजित किया जा रहा है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तारीखों को का ऐलान करते हुए बताया कि साल 2023 में भारत में होने वाले विश्‍व कप के मद्देनजर सुपर लीग मैचों के अंतर्गत यह वनडे सीरीज आती है. यही वजह है कि जून के महीने में सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read:

पाकिस्‍तान वेस्‍टइंडीज सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को बताया कि क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा और ये मुकाबले आठ, 10 तथा 12 जून को रावलपिंडी में खेले जायेंगे. वेस्टइंडीज ने पिछले साल के अंत में पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन उनकी टीम में कोविड-19 संक्रमण के कई मामलों के कारण उस समय एकदिवसीय श्रृंखला को टाल दिया गया था.  मेहमान टीम सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर वहां से लौट गयी थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.