
Justin Langer का बढ़ेगा कार्यकाल? सपोर्ट में आए Pat Cummins
जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ टी20 विश्व कप अपने नाम किया, बल्किन एशेज सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमाया. अब लैंगर का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की. एक खिलाड़ी के बाद बतौर कोच लैंगर का कार्यकाल शानदार रहा है और अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इसे बढ़ाने का समर्थन कर रहे हैं. कमिंस के मुताबिक कोच जस्टिन लैंगर (Pat Cummins) का कार्यकाल बढ़ाने से पहले उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने के क्रिकेट आस्ट्रेलियाई के फैसले में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि नियमित अंतराल पर खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं.
Also Read:
जस्टिन लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज (Ashes Series) जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा.
कमिंस ने कहा कि लैंगर के साथ काम करने में मजा आया लेकिन कोच के प्रदर्शन की भी समीक्षा का फैसला सही है. उन्होंने ‘सिडनी मार्निेंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है. लैंगर ने अपना काम बखूबी किया है और वह चार साल से पद पर हैं. उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस समय उसकी समीक्षा हो रही है. इसमें कोई बुराई नहीं है. क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी हमेशा समीक्षा होती है. यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया का फैसला है और हमें इंतजार करना होगा.’’
एशेज सीरीज में जबरदस्त रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि अगला मैच 275 रन से अपने नाम किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला पारी और 14 रन से जीता, जबकि चौथे टेस्ट को इंग्लैंड ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. यहां से इंग्लैंड के पास पांचवां मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन उसने वो चांस भी गंवा दिया. पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया 146 रन से विजयी रहा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें