Top Recommended Stories

शिखर धवन Orange Cap की दौड़ का बने हिस्‍सा, जानें Points Table में पंजाब की जीत से हुए क्‍या बदलाव

शिखर धवन ने मैच में सर्वाधिक 88 रन बनाए. अंबाती रायडू ने भी चेन्‍नई के लिए 200 की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए 78 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद चेन्‍नई को 11 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

Published: April 26, 2022 9:08 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Shikhar Dhawan Bhanuka Rajapaksa Twitter
Shikhar Dhawan Bhanuka Rajapaksa Twitter

Indian Premier League 2022 Points Table, Orange – Purple Cap Holder चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 11 रन से हराकर पंजाब किंग्‍स ने टूर्नामेंट में मंगलवार को आईपीएल 2022 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में अब आठवें स्‍थान से दो पायदान की बढ़त के साथ छठे स्‍थान पर पहुंच गई है. चेन्‍नई वैसे तो इस हार के साथ अब भी नौवें स्‍थान पर ही काबिज है लेकिन अबतक आठ मैचों में केवल दो जीत मिलने से रवींद्र जडेजा एंड कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रत्‍येक टीम को कम से कम आठ मैच जीतने हैं. ऐसे में बाकी बचे सभी छह मैच जीतकर ही चेन्‍नई अगले दौर में पहुंच सकती है. अन्‍यथा उन्‍हें बाकी टीमों के प्रदर्शन के आधार पर प्‍लेऑफ की राह तलाशनी होगी.

Also Read:

आईपीएल 2022 की अंकतालिका (IPL 2022 Points Table)

नंबर. टीम कुल मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटन्स (GT) 7 6 1 0 12 +0.396
2 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 6 5 2 0 10 +0.691
3 राजस्थान रॉयल्स (RR) 7 5 2 0 10 +0.432
4 लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) 8 5 3 0 10 +0.334
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 8 5 3 0 10 -0.472
6 पंजाब किंग्स (PBKS) 8 4 4 0 8 -0.419
7 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 3 4 0 6 +0.715
8 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 8 3 5 0 6 +0.080
9 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 8 2 6 0 4 -0.583
10 मुंबई इंडियंस (MI) 7 0 7 0 0 -0.892

 

ऑरेंज कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Orange Cap Holder List 2022)

पंजाब किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने चेन्‍नई के खिलाफ मुकाबले में 59 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनके पास कुल 302 रन हो गए हैं. उन्‍होंने टॉप-5 में प्रवेश करते हुए सीधे तीसरे स्‍थान पर एंट्री की है. पहले स्‍थान पर 491 रन के साथ राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर हैं. वहीं, केएल राहुल 368 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

  1. जोस बटलर (RR)- 491 रन (7 मैच, 7 पारियां)
  2. केएल राहुल (LSG)- 368 रन (8 मैच, 8 पारियां)
  3. शिखर धवन (PBKS) – 302 रन (8 मैच, 8 पारियां)
  4. हार्दिक पांड्या (GT)- 295 रन (6 मैच, 6 पारियां)
  5. तिलक वर्मा (MI) -272 रन (8 मैच, 8 रन)

पर्पल कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Purple Cap Holder List)

पर्पल कैप होल्‍डर लिस्‍ट की बात की जाए तो चेन्‍नई-पंजाब मैच से ड्वेन ब्रावो को फायदा हुआ है. मैच में दो विकेट निकालने वाले ब्रावो अब तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं. उनके पास 14 विकेट हैं. 15 विकेट के साथ नटराजन दूसरे और 18 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल पहले स्‍थान पर काबिज हैं.

  1. युजवेंद्र चहल (RR)- 18 विकेट (7 मैच, 7 पारियां)
  2. टी. नटराजन (SRH)- 15 विकेट (7 मैच, 7 पारियां)
  3. ड्वेन ब्रावो (CSK)- 14 विकेट (8 मैच, 8 पारियां)
  4. कुलदीप यादव (DC)- 13 विकेट (7 मैच, 7 पारियां)
  5. उमेश यादव (KKR)- 11 विकेट (8 मैच, 8 पारियां)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.