Top Recommended Stories

शिखर धवन ने लगाई PBKS की नैया पार, मैच के बाद बताया क्‍या था फोकस प्‍वाइंट ?

शिखर धवन शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर चेन्‍नई के खिलाफ मैच के दौरान प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए. अंबाती रायडू विस्‍फोटक खेल दिखाने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Updated: April 26, 2022 4:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Shikhar Dhawan Twitter
Shikhar Dhawan @ Twitter

भारतीय वनडे टीम के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्‍ला सोमवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के खिलाफ जमकर बोला. पंजाब किंग्‍स की तरफ से खेलते हुए धवन ने 59 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की 200 की स्‍ट्राइकरेट से खेली गई धांसू पारी भी बौनी साबित हुई. मैच के बाद धवन ने कहा कि उनका लक्ष्‍य धैर्य बनाए रखने का था. बाद में रन खुद-ब-खुद आने लगे.

Also Read:

पंजाब की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 187 रन का बड़ा लक्ष्‍य सेट कर दिया. जवाब में अंबाती रायडू ने सात चौके और छह छक्‍कों की मदद से 39 गेंदों पर 78 रन की तेज तर्रार पारी खेली.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और अर्शदीप सिंह की बातचीत से जुड़ा एक वीडियो आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया गया जिसमें धवन ने कहा ‘‘गेंद शुरुआत में थोड़ी रुक कर आ रही थी इसलिए शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में मैं धैर्य से खेल रहा था. एक बार जब सामंजस्य बन गया तब एक-दो ओवर ऐसे आये जिसमें हमने ज्यादा रन बनाये.’’

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘‘ किसी खास गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करने की सोच नहीं थी. हां मेरे ध्यान में छोटी बाउंड्री थी, मैं उस ओर ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रह था लेकिन मैदान में समय बिताने के बाद बड़ी बाउंड्री की ओर भी रन बनाये. ’’

‘‘मैं सीएसके (चेन्नई) के खिलाफ बहुत बार खेला हूं तो उनकी योजना के बारे में अंदाजा लग जाता है. उनकी टीम में श्रीलंका का नया गेंदबाज (महीश तीक्षणा) था, उसको मैं ध्यान से खेलना चाहता था, जब समय आया तो उसके खिलाफ भी आक्रामक होकर रन बटोरे. मुझे  उनकी योजना के बारे में पता था कि वे वाइड यॉर्कर डालेंगे, ऐसी गेंदों पर भी रन बनाये.’’

LINK:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 4:33 PM IST

Updated Date: April 26, 2022 4:33 PM IST