Top Recommended Stories

PM Narendra Modi ने क्रिस गेल-जोंटी रोड्स को भेजा खास संदेश, दी गणतंत्र दिवस की बधाई

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिस गेल और जोंटी रोड्स को विशेष संदेश भेजा. गेल और रोड्स को प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच अच्‍छे संबंधों के लिए सच्‍चा एंबेस्‍डर करार‍ दिया.

Published: January 26, 2022 1:47 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Chris Gayle Narendra Modi Jonty Rhodes Twitter
Chris Gayle, Narendra Modi with Jonty Rhodes @ Twitter

देश आज 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मना रहा है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) और वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) को विशेष संदेश भेजकर बधाई थी. रोड्स और गेल की तरफ से इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्‍यम से फैन्‍स को जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि आप भारत के साथ अपने देश से मजबूत रिश्‍ते के असली ब्रांड एंबेसडर हो. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल भारत को अपना दूसरा घर त‍क बता चुके हैं. वो आईपीएल में काफी सक्रिय हैं. वहीं, जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं.

Also Read:

नरेंद्र मोदी ने रोड्स को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ मैं आपको हमारे गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देता हूं. इतने वर्षों में भारत और इसकी संस्कृति से आपका प्रगाढ संबंध हो गया है. यह साबित हो गया जब आपने अपनी बेटी का नाम इस महान देश के नाम पर रखा. आप हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के विशेष दूत हैं.’’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है,‘‘ भारत ऐतिहासिक सामाजिक आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मुझे यकीन है कि इससे जीवन का सशक्तिकरण होगा और वैश्विक कोष में योगदान दे सकेंगे.’’

रोड्स और गेल दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पत्र के लिये धन्यवाद दिया है. रोड्स ने ट्वीट किया ,‘‘ आपके इन शब्दों के लिये धन्यवाद नरेंद्र मोदीजी. हर बार भारत आकर मैं एक इंसान के रूप में काफी परिपक्व होता गया हूं. मेरा पूरा परिवार भारत के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के महत्व का सम्मान. जय हिंद.’’


इसी तरह क्रिस गेल ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. सुबह उठा तो प्रधानमंत्री मोदी का निजी संदेश मिला जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र था. यूनिवर्सल बॉस की ओर से बधाई और प्यार.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 1:47 PM IST