Top Recommended Stories

PSL 2022: Haris Rauf ने कर दीं सारी हदें पार, कैच छोड़ने पर अपने फील्डर को जड़ दिया चांटा

लाहौर कलंदर के खिलाड़ी कामरान गुलाम ने एक कैच क्या छोड़ दिया. तेज गेंदबाज हारिस रौफ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. PSL ने यह वीडियो भी पोस्ट किया है.

Published: February 22, 2022 12:41 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

PSL 2022: Haris Rauf ने कर दीं सारी हदें पार, कैच छोड़ने पर अपने फील्डर को जड़ दिया चांटा
हारिस रौफ @lahoreqalandarsTwitter

लाहौर में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के एक मुकाबले में तेज गेंदबाज हारिस रौफ (Haris Rauf) ने खेल-भावना की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने अपनी ही टीम के एक फील्डर कामरान गुलाम को बीच मैदान पर इसलिए थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि उनसे एक कैच छूट गया था. हारिस रौफ की यह हरकत पाकिस्तानी फैन्स को भी रास नहीं आ रही है और वह सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना कर रहे हैं. सोमवार रात पीएसल का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा था, जिस दौरान यह घटना घटी.

Also Read:

यहां लाहौर कलंदर के तेज गेंदबाज हारिफ रौफ मैच की पहली पारी में बॉलिंग करने आए तो कामरान गुलाम ने उनके पहले ही ओवर में हजरतउल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया. रौफ काफी जोश के साथ अपना पहला ओवर फेंकते दिख रहे थे. इसी ओवर में उन्होंने 5वीं गेंद पर दूसरे ओपनर मोहम्मद हैरिस (6) को फाइन लेग पर फवाद अहमद के हाथों कैच आउट करा दिया.

जब लाहौर कलंदर की टीम इस पहले विकेट का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई तो यहां कैच छोड़ने वाले कामरान गुलाम भी रौफ को बधाई देने पहुंचे. इस बीच हारिस रौफ ने उनके गाल पर चांटा रसीद कर दिया. वह काफी उत्तेजित होकर जश्न मना रहे थे. उन्होंने पहले कामरान को ताली दी और फिर नाराजगी दिखाते हुए थप्पड़ मार दिया.

हालांकि इस मौके पर कामरान गुलाम ने भी समझदारी दिखाई और उन्होंने हंसकर मामले का रुख नरम कर दिया. मामला यहां बिना तूल पकड़े शांत हो गया. लेकिन पाकिस्तान फैन्स अपने तेज गेंदबाज के इस रवैये से काफी नाराज दिखे.

इस मैच की अगर बात करें तो यहां लाहौर कलंदर ने इस मैच को सुपर ओवर में अपने नाम किया. तेज गेंदबाज शाहीद अफरीदी ने अंत में 20 गेंदों में नाबाद 39 रन जड़कर इस मैच का स्कोर टाई कराया, जिसके बाद लाहौर कलंदर ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर ली. पेशावर जाल्मी ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए थे. लाहौर कलंदर की टीम 19 ओवर तक 8 विकेट गंवाकर 135 रन बना पाई थी.

इसके बाद जब आखिरी ओवर में 26 रन की दरकार थी. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने 1 चौका और 3 छक्के जड़कर स्कोर टाई करा दिया. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा, जिससे लाहौर ने पेशावर के स्कोर की बराबरी कर ली और सुपर ओवर में यह मैच अपने नाम किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 12:41 PM IST