PSL 2022: शतक से चूके कप्तान Babar Azam, पूरी मेहनत पर फिर गया पानी

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में 4 फरवरी को कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 90 रन की पारी खेली. बाबर ना सिर्फ शतक से चूके, बल्कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी भी फिर गया.

Published: February 5, 2022 10:11 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Babar Azam
पेशावर के खिलाफ बाबर आजम ने नाबाद 90 रन की पारी खेली. (PC- PSL)

Pakistan Super League, 2022, Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, 11th Match: पाकिस्तान सुपर लीग-2022 में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच सीजन का 11वां मैच खेल गया, जिसमें पेशावर ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. 4 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium, Karachi) में खेले गए इस मुकाबले में कराची के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ना सिर्फ शतक से चूके, बल्कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया.

Also Read:

पेशावर जाल्मी ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर ने 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए. हजरतुल्लाह जजई और कामरान अकमल ने 6 ओवरों में 53 रन की साझेदारी की. जजई 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद कामरान अकमल 21 के स्कोर पर आउट हुए.

शोएब मलिक ने पेशावर की ओर से जड़ा एकमात्र अर्धशतक

यहां से बेन कटिंग और शोएब मलिक ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. मलिक ने 28 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद नाबाद 52 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से उमैद आसिफ को 3 विकेट हाथ लगे, जबकि आमेर यामिन ने 1 शिकार किया.

कराची किंग्स की खराब शुरुआत

इसके जवाब में कराची किंग्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. टीम को 3 के स्कोर तक दो बड़ा झटके लग गए. शरजील खान और साहिबजादा फरहान अपना खाता भी नहीं खोल सके.

बाबर आजम-इयान कॉकबेन ने टीम को संभाला

इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने इयान कॉकबेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जुटाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इयान (31) के आउट होते ही टीम फिर लड़खड़ा गई और किंग्स 164/6 क स्कोर से आगे नहीं बढ़ सका.

शतक से महज 10 रन दूर रह गए बाबर आजम

बाबर आजम ने सर्वाधिक 90 रन बनाए, जबकि कॉकबेन (31) के अलावा आमेर यामिन ने 20 और मोहम्मद नबी ने 10 रन जुटाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद उमेर ने 3, जबकि शोएब मलिक, हुसैन तलत और उस्मान कादिर ने 1-1 शिकार किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 10:11 AM IST