Top Recommended Stories

PSL 2022: बिना चीफ कोच के खेलेगी मुल्तान सुल्तान, कोच Andy Flower ने IPL Auction के लिए छोड़ा टीम का साथ

IPL में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए PSL टीम मुल्तान सुल्तान के कोच Andy Flower ने अगले 10 दिनों तक टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है.

Published: February 4, 2022 3:36 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

PSL 2022: बिना चीफ कोच के खेलेगी मुल्तान सुल्तान, कोच Andy Flower ने IPL Auction के लिए छोड़ा टीम का साथ
PSL में मुल्तान सुल्तान @MultanSultansTwitter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में होने वाली नीलामी (IPL Auction 2022) का थोड़ा असर पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) पर भी पड़ा है. इस लीग में अभी तक अजेय चल रही टीम मुल्तान सुल्तान के कोच एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) अब कम से कम 10 दिन इस टीम के साथ नहीं होंगे. कोच एंडी फ्लॉवर को 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली आईपीएल की नीलामी में शामिल होने के लिए भारत आना है. इसलिए उन्होंने पाकिस्तान की टी20 लीग को कुछ दिनों के लिए छोड़ने का फैसला किया है.

Also Read:

एंडी फ्लॉवर को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. फ्लॉवर इसी सिलसिले में नीलामी में टीम के रूप-रेखा तय करने के मकसद से यहां आ रहे हैं. वह नीलामी में मौजूद रहेंगे और टीम की रणनीति के लिहाज से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे.

इन दिनों दुनिया भर में कोरोना के चलते सख्त प्रोटोकॉल का भी नियम है. ऐसे में एंडी फ्लॉवर को यहां नीलामी से कुछ दिन पूर्व आकर ही कुछ दिन क्वॉरंटीन में ही बिताने होंगे. इसके बाद जब उनके टेस्ट में कोरना वायरस की जांच निगेटिव आएगी तब ही उन्हें नीलामी में भाग लेने की इजाजत दी जाएगी.

इन सब बातों को ध्यान में रखकर एंडी (Andy Flower) ने पीएसल टीम से करीब 10 दिन ब्रेक लेने का फैसला किया है. ऐसे में मुल्तान टीम को लीग स्टेज में बचे करीब 3 मैच कोच की गैर-मौजूदगी में ही खेलने होंगे. हालांकि वह करीब 16 फरवरी से होने वाले मैच तक एक बार फिर अपनी टीम से जुड़ सकते हैं.

मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan) की ओर से कहा गया है कि इस दौरान एंडी टीम के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहेंगे और अपना ब्रेक खत्म कर फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे. पाकिस्तान सुपर लीग 27 फरवरी को खत्म होगी. अभी इस लीग में 4 लीग मैच खेलने के बाद सभी जीत दर्ज कर मुल्तान सुल्तान अंक तालिका में सबसे ऊपर है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 3:36 PM IST