Top Recommended Stories

PSL 2022: 'पाकिस्‍तान को ऑन-ट्यूटी बेचने वाला फिक्‍सर..' सरफराज अहमद का सलमान बट पर बड़ा हमला

सरफराज अहमद क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर फ्रैंचाइजी के कप्‍तान हैं. सलमान बट के खिलाफ उनका विवादित ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. मामला बढ़ता देख उन्‍होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

Published: February 2, 2022 11:56 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Salman Butt Sarfaraz Ahmed Twitter
Salman Butt with Sarfaraz Ahmed @ Twitter

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने बुधवार को उस वक्‍त आपा खो दिया जब पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सलमान बट (Salman Butt) उन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से नसीहत देते नजर आए. गुस्‍से से आग बबुला सरफराज ने सलमान के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के दिनों की याद दिलाई. हालांकि मामला बढ़ता देख उन्‍होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.

Also Read:

दरअसल, पड़ोसी देश में इस वक्‍त पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) खेली जा रही है. सरफराज अहमद क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर के कप्‍तान हैं. पीएसएल की शुरुआत के वक्‍त से ही सरफराज इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. इस सीजन टीम का प्रदर्शन काफी खराब चल रहा है. सरफराज भी बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिरी सलमान बट और सरफराज के बीच जुबानी जंग किस बात पर शुरू हुई.

सलमान इन दिनों अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्‍यम से क्रिकेट की दुनिया में काफी सक्रिय रहते हैं. पीएसएल के दौरान वो हर मैच पर फैन्‍स के लिए विशेष विश्‍लेषण करते हैं. सरफराज के प्रदर्शन और क्‍वोटा ग्‍लैडिएटर में उनकी भूमिका को लेकर सलमान का कमेंट सरफराज को नागंवारा गुजरा.

Sarfaraz Ahmed deleted Tweet

Sarfaraz Ahmed deleted Tweet

यही वजह है कि सरफराज ने अपना गुस्‍सा ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से निकाला. उन्‍होंने लिखा, “पाकिस्‍तान को ऑन-ट्यूटी बेचना वाला विक्‍सर जब नीयत पर भाषण देगा तो अल्‍ला ही हाफिज है.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 2, 2022 11:56 PM IST