
Shaheen Afridi बने T20 लीग जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान, कंगारू दिग्गज भी छूटा पीछे
पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के मुकाबले में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी ने रविवार को मुल्तान सुल्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया.

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022) में रविवार को लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने मुल्तान सुलतान को हराकर खिताब पर कब्जा किया. युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी में लाहौर फ्रेंचाइजी ने पीएसएल (PSL 2022) खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही 21 साल के अफरीदी दुनिया भर की टी20 लीगों के इतिहास में अपनी टीम को खिताब जिताने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. शाहीन ने इस मामले में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पीछे छोड़ दिया है जो इससे पहले 22 साल की उम्र में यह कारनामा कर चुके हैं. बिग बैश लीग (Big Bash League 2022) के दौरान सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी ने साल 2012 में खिताब पर कब्जा किया था. उस वक्त स्मिथ काफी युवा थे.
Also Read:
शाहीन अफरीदी वही गेंदबाज है जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट झटका था. किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं करने वाले अफरीदी को पीएसएल सीजन से पहले लाहौर फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर हैरान किया था. रविवार को हालांकि टीम प्रबंधन का यह फैसला सही साबित हुआ.
लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में 42 रन की आसान जीत दर्ज की. टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद वापसी करते हुए अनुभवी मोहम्मद हफीज (69), हैरी ब्रूक (नाबाद 41) और डेविड वाइसी (नाबाद 28) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ब्रूक और वाइसी ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन की अटूट साझेदारी की.
इसके जवाब में अफरीदी (30 रन पर तीन विकेट), मोहम्मद हफीज (23 रन पर दो विकेट) और जमन खान (26 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुल्तान की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें