
भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देंगे Rahul Dravid, कोचिंग से ज्यादा मैन मैनेजमेंट पर देंगे ध्यान: Shane Warne
शेन वॉर्न बोले- इंटरनेशनल स्तर पर आपको कोच की नहीं मैनेजर की जरूरत होती है, जो रणनीति के तौर पर टीम के लिए सफलता के रास्ते बनाए. राहुल द्रविड़ इन गुणों से भरपूर हैं, जो भारत को मजबूत बनाएगा

टीम इंडिया में नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के जिम्मा संभालने के बाद भारत ही नहीं विदेशी टीमों के पूर्व खिलाड़ी और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भारतीय टीम के और मजबूत होने की आस है. दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भी भारतीय टीम की दीवार के रूप में विख्यात द्रविड़ से ऐसी ही आस लगाई है. उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया को मजबूती देंगे और उनकी भूमिका पारंपरिक कोच की नहीं बल्कि मानव प्रबंधक यानी ‘मैन मैनेजमेंट’ की होगी.
Also Read:
वॉर्न ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट के नए कोच और भारतीय टीम में बन रहे नए समीकरणों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम में कई नई चीजें जोड़ेंगे. वह शानदार क्रिकेटर और बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे लगता है कि वह टीम को अधिक मजबूत बनाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह टीम में काफी कुछ रणनीतिक कौशल जोड़ेंगे जो कि अच्छा है. राहुल भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार हैं.’ वॉर्न ने हालांकि इस पर भी अपनी बात रखी कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोच की भूमिका को किस तरह से देखते हैं.
उन्होंने कहा, ‘कोच! यह वह शब्द है, जो मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पसंद नहीं है. कोच घरेलू क्रिकेट में वास्तव में महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, उन्हें कोच नहीं मैनेजर कहा जाना चाहिए.’
एक जमाना था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास वॉर्न (Shane Warne) जबकि भारत के पास अनिल कुंबले (Anil Kumble) और पाकिस्तान के पास मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) जैसे विश्वस्तरीय लेग स्पिनर थे लेकिन पिछले डेढ़ दशक में कलाई के स्पिनरों की भूमिका कम हुई है और इस बीच केवल पाकिस्तान के यासिर शाह ही अपनी छाप छोड़ पाए.
वॉर्न ने माना कि यह कमजोर कप्तानी के कारण टेस्ट स्तर पर अधिक लेग स्पिनर नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसा व्यक्ति चाहिए जो स्पिन गेंदबाजी का महत्व समझे. लेग स्पिन गेंदबाजी करना आसान नहीं है.’
वॉर्न ने कहा, ‘यह एक मुश्किल कौशल है. यह ऐसी कला है जिसे कप्तान और कोच खेल से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से प्रोत्साहन की आवश्यकता है. फील्डिंग की सजावट इतनी महत्वपूर्ण होती है कि मैं इसे व्यक्त तक नहीं कर सकता और कई कप्तान इसे गलत समझते हैं.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें