Raj Bawa Biography: दादा 'ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट', पिता दे चुके Yuvraj Singh को ट्रेनिंग, कभी एक्टर बनना चाहते थे राज बावा

Raj Bawa Biography, राजा बावा ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज बावा अंडर-19 विश्व कप मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. एथलीट परिवार से आने वाले राज बावा के दादा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं...

Updated: February 5, 2022 10:50 PM IST

By Rajender Gusain | Edited by Rajender Gusain

Raj Bawa Biography: दादा 'ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट', पिता दे चुके Yuvraj Singh को ट्रेनिंग, कभी एक्टर बनना चाहते थे राज बावा
राज बावा के दादा और पिता हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं. (PC- Twitter)

Raj Bawa Profile and Biography: अंडर-19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup 2022) में भारतीय बल्लेबाज राज बावा (Raj Bawa) ने इतिहास रच दिया है. राज ने युगांडा के खिलाफ 22 जनवरी को ग्रुप-बी मैच में 108 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 162 रन बनाए. इस दौरान राज बावा ने 14 चौके और 8 छक्के जड़े. इसी के साथ राज बावा अंडर-19 विश्व कप मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. राज ने इस मामले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पछाड़ दिया है, जिन्होंने साल 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रन की पारी खेली थी.

Also Read:

राज बावा के दादा रहे चुके ‘ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट’

12 नवंबर 2002 को हिमाचल प्रदेश में जन्मे राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) एथलीट परिवार में जन्मे हैं. राज के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट दादा त्रिलोचक बावा (Tarlochan Bawa) 1948 लंदन ओलंपिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जब राज 5 साल के थे, तो उनके दादा का निधन हो गया.

राज बावा के पिता हरियाणा के लिए खेल चुके हॉकी

राज के पिता सुखविंदर बावा (Sukhwinder Bawa) हरियाणा की जूनियर टीम से हॉकी खेल चुके हैं. उनका साल 1988 में अंडर-19 कैंप (क्रिकेट) के लिए भी सलेक्शन हो चुका था, लेकिन स्लिप डिस्क के चलते सुखविंदर को महज 22 साल की उम्र में कोचिंग की ओर रुख करना पड़ गया.

कभी एक्टर बनना चाहते थे राज बावा

राज बावा डांस के शौकीन हैं. वह एक अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन जब पिता के साथ क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे, तो उन्होंने इसी फील्ड में अपना करियर बनाने का मन बना लिया. इसके बाद पिता ने बेटे के हुनर को देखते हुए उसे निखारा.

युवराज सिंह को आदर्श मानते हैं राज बावा

राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर राज बावा लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं, जिसके पीछे की वजह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं, जो राज के पिता के पास ट्रेनिंग कर चुके हैं. जब राज पूर्व भारतीय क्रिकेटर के करीब आए, तो उन्होंने अपने बल्लेबाजी का अंदाज बदला था. इससे पहले वह सीधे हाथ से ही बल्लेबाजी करते थे.

राज बावा का लकी नंबर ’12’

राज बावा खुद युवराज सिंह से काफी प्रभावित हैं. युवराज सिंह का जन्मदिन 12 दिसंबर को आता है, जबकि राज बावा का जन्म 12 नवंबर को हुआ था. युवराज सिंह की जर्सी का नंबर ’12’ रहा है. ऐसे में राज बावा भी अपना लकी नंबर ’12’ ही मानते हैं. वह इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 11:13 AM IST

Updated Date: February 5, 2022 10:50 PM IST