Top Recommended Stories

Ranji Trophy: तिहारे शतक से डेब्‍यू करने वाले बिहार के बल्‍लेबाज का दूसरे मैच में जलवा, भारत को मिला नया सुपर स्‍टार

साकिबुल गनी ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले मैच के दौरान इस टूर्नामेंट में डेब्‍यू करते हुए सनसनी मचा दी थी. उक्‍त मैच में साकिब के बल्‍ले से 341 रन निकले थे.

Updated: February 24, 2022 6:16 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Sakibul Gani @ Twitter
Sakibul Gani @ Twitter

घरेलू टूर्नामेंट रणजी  ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) से भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है. बिहार के बल्‍लेबाज साकिबुल गनी (Shakibul Gani) ने अपने डेब्‍यू मैच में ही तिहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी थी. अब यह बल्‍लेबाज अपने करियर के दूसरे मैच में भी शतक के करीब है. सिक्किम के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे मुकाबले में शकिबुल गनी 18 चौकों की मदद से 98 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्‍होंने 133 गेंदों का सामना किया. खासबात यह है कि 72 रन उन्‍होंने केवल चौकों की मदद से प्राप्‍त किए. प्‍लेट ग्रुप के इस मैच में पहले दिन का खेल खत्‍म तक बिहार ने 90 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. बता दें कि इससे पहले साकिबुल गनी ने बिहार के पिछले रणजी मैच से इस टूर्नामेंट में डेब्‍यू किया था. उस दौरान उनके बल्‍ले से 405 गेंदों पर 341 रन निकले.

Also Read:

साकिबुल गनी (Shakibul Gani) के अलावा बाबुल कुमार (73) और बिपिन सौरभ (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से बिहार की टीम इस वक्‍त मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बिहार के सलामी बल्लेबाज अभिनव कुमार (14) और यशस्वी रिशव (20) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. उनके आउट होने के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज लखन राजा ने 48 रन का योगदान दिया.

पिछले मैच में पदार्पण करने वाले गनी (Shakibul Gani) की शानदार फॉर्म जारी है और वह अपने शतक से महज दो रन दूर हैं. वह अभी तक 133 गेंद में 18 चौके जड़ चुके हैं.

सिक्किम के पालजोर तमांग ने दो विकेट झटके जबकि अजीत कार्तिक और ली योंग लेपचा ने एक एक विकेट प्राप्त किया. एक अन्य मैच में अरूणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 216 के स्कोर पर सिमट गयी जिसके जवाब में नगालैंड ने श्रीकांत मुंडे के नाबाद 70 और युगांधर सिंह के नाबाद 26 रन से दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 104 रन बना लिये थे. अरूणाचल प्रदेश के लिये अखिलेश साहनी और कुमार एनयोम्पू के 67-67 रन की पारी खेली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 6:15 PM IST

Updated Date: February 24, 2022 6:16 PM IST