Top Recommended Stories

Ranji Trophy: क्रिकेट मैदान पर 'विराट' का जलवा, 16 बाउंड्री के दम पर जड़ा शतक

Ranji Trophy मैच में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने शतकीय पारी खेली. विराट ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. विराट टीम के लिए एकमात्र शतकवीर रहे.

Published: February 24, 2022 5:49 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

VIRAT SINGH
विराट सिंह ने झारखंड की ओर से शतकीय पारी खेली. (PC- Twitter)

Ranji Trophy 2021-22, Delhi vs Jharkhand, Elite Group H: दिल्ली और झारखंड (DEL vs JHKD) के बीच 24 फरवरी से एलीट ग्रुप-एच का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें झारखंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. रणजी ट्रॉफी 2021-22 के मुकाबले में झारखंड के कप्तान विराट सिंह (Virat Singh) ने शतकीय पारी खेली. विराट ने 171 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. विराट ने पारी के दौरान महत्वपूर्ण साझेदारियां भी कीं.

Also Read:

झारखंड को जल्द लगा पहला झटका

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड को विकास विशाल के रूप में बड़ा झटका लगा. विकास महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद मोहम्मद नाजिम ने उत्कर्ष सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की.

विराट सिंह ने खेली कप्तानी पारी

उत्कर्ष सिंह ने 21 रन बनाए, जबकि नाजिम 12 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. झारखंड ने 114 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान विराट सिंह ने टीम दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाजी की.

विराट सिंह ने 103 रन बनाए, जबकि 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सुशांत मिश्रा 20 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए नवदीप सिंह और विकास मिश्रा ने 3-3 शिकार किए, जबकि ललित यादव और नितीश राणा ने 2-2 विकेट झटके.

दिल्ली को जल्द लगा पहला झटका

इसके जवाब में दिल्ली को यश ढुल (Yash Dhull) के रूप में 2.5 ओवर में पहला झटका लगा. ढुल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बाद हिम्मत सिंह मैदान पर उतरे और दिन की समाप्ति तक ध्रुव शौरे के साथ टीम को संभाला.

पहले दिन तक दिल्ली 28/1

स्टंप्स तक दिल्ली ने 1 विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं. फिलहाल झारखंड के पास 223 रन की लीड है. झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम ने एकमात्र विकेट अपने नाम किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 5:49 PM IST