Top Recommended Stories

Ravichandran Ashwin ने बताया U-19 विश्‍व कप 2022 के उस खिलाड़ी का नाम जिसपर IPL Auction में होगी धनवर्षा

आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च के अंत से होने वाली है. इस बार बीसीसीआई की योजना आईपीएल का आयोजन देश में करने की ही है. ऑक्‍शन की प्रक्रिया 12 और 13 फरवरी को होनी है.

Updated: January 30, 2022 4:08 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ravichandran Ashwin Twitter 8
Ravichandran Ashwin @ Twitter

भारतीय टीम (Team India) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों अंडर-19 विश्‍व कप (ICC Under-19 World Cup 2022) देखने में काफी व्‍यस्‍त हैं. उन्‍होंने यह भविष्‍यवाणी की है कि अंडर-19 टीम के युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) पर आगामी आईपीएल 2022 ऑक्‍शन के दौरान फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेलने वाली हैं. मार्च के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल (IPL 2022) के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्‍शन की प्रक्रिया होनी है. इस बार दो नई फ्रेंचाइजी भी जुड़ गई हैं.

Also Read:

यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने राजवर्धन हंगरगेकर को आईपीएल में अच्‍छा पैसा मिलने की भविष्‍यवाणी की. उन्‍होंने कहा, “एक खिलाड़ी निश्चित तौर पर आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान फ्रेंचाइजीज की नजर में रहेगा. कौन सी फ्रेंचाइजी उन्‍हें खरीदेगी यह तो मुझे नहीं पता. हां, इतना कह सकता हूं कि उसे कोई न कोई जरूर ले लेगा. उसका नाम राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) है.”

अश्विन ने कहा, “वो सीधे हाथ से मध्‍यम गति से गेंदबाजी करता है और इनस्विंग गेंदबाजी भी बहुत अच्‍छे से कर लेता है. मौजूदा वक्‍त में इशांत शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें ये काबिलियत है. आमतौर पर इनसिवंग बल्‍लेबाज को फंसा देती है. यही वजह है कि मुझे लगता है कि राजवर्धन की डिमांड रहेगी. वो निचले मध्‍यक्रम के लिए एक मजबूत हिटर बल्‍लेबाज है. वो गेंद को हिट करने के दौरान काफी पावर से शॉट लगता है. उसपर 5-10 बिड लगनी चाहिए. उसपर जरूर नजर रखना.”

बता दें कि इस वक्‍त टीम इंडिया को भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में हार्दिक पांड्या के विकल्‍प की सख्‍त दरकार है. हार्दिक चोट के चलते इन दिनों टीम में नहीं खेल पा रहे हैं. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका में भारत को वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. भारत को एक ऐसे मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज की जरूरत है जो निचले क्रम में खेलते हुए आखिरी 10-15 गेंदों पर 25 से 30 रन बनाने का दम रखता हो.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 4:06 PM IST

Updated Date: January 30, 2022 4:08 PM IST