Top Recommended Stories

Virat Kohli के नाम Ravichandran Ashwin का ट्वीट, लिखी दिल को छूने वाली बात

भारत के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट की कमान छोड़ चुके हैं. टीम इंडियो को अपने नेतृत्व में 40 टेस्ट जिता चुके कोहली के नाम रविचंद्रन अश्विन ने इमोशनल मैसेज लिखा है.

Updated: January 16, 2022 5:41 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Virat Kohli के नाम Ravichandran Ashwin का ट्वीट, लिखी दिल को छूने वाली बात
विराट कोहली भारत को सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान हैं. (PC- Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. विराट कोहली को साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इस्तीफे के बाद टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. विराट कोहली ने 68 मैचों में भारत की कप्तानी संभाली है, जिसमें उन्होंने 40 मैच जीते हैं. कोहली विश्व के तीसरे सफल कप्तान हैं. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी के शानदार कार्यकाल का सारांश देते हुए कहा, “एक कप्तान के रूप में आपकी विरासत आपके द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होगी.”

Also Read:

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘क्रिकेट कप्तानों के बारे में हमेशा उनके रिकॉर्ड और जीत दर्ज करने के तरीके के बारे में बात की जाती है, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपकी विरासत उस तरह के मानकों को दर्शाएगी जो आपने तय किये हैं. लोग ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका में जीत के बारे में बात करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जीत सिर्फ एक परिणाम है और बीज हमेशा फसल से पहले अच्छी तरह से बोए जाते हैं. आपने जो बीज बोने में कामयाबी हासिल की है, वह उस तरह का मानक है जिसे आपने अपने लिए निर्धारित किया है और हम बाकी लोगों के साथ भी ऐसी ही अपेक्षा की जाती है.’’

अश्विन ने आगे लिखा, ‘‘बहुत अच्छा विराट कोहली. आपने अपने उत्तराधिकारी के लिए जो मानक छोड़े हैं वह कप्तान के रूप में आपके कार्यकाल से मेरी सबसे बड़ी सीख है. हमें ऐसी जगह दूसरों को जिम्मेदारी देनी चाहिए जहां से भविष्य में और ऊंचा पहुंचा जा सकें.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 5:38 PM IST

Updated Date: January 16, 2022 5:41 PM IST