Top Recommended Stories

IPL 2022- RCB vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से दी मात

RCB को आज 145 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 29 रन से यह मैच हार गई. विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.

Updated: April 26, 2022 11:39 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022- RCB vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से दी मात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स @IPL-BCCI

LIVE Indian Premier League 2022, RCB vs RR Live Score And Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 39वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से हरा दिया. राजस्थान ने रियान पराग की फिफ्टी के दम पर बैंगलोर के सामने 145 रन की चुनौती रखी थी लेकिन उसने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इस लक्ष्य को बचा लिया. RCB के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. बैंगलोर 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

Also Read:

इससे पहले आज रॉयल्स को आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर आज फ्लॉप हुए और इसके बाद कप्तान संजू सैमसन भी गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए. इसके चलते राजस्थान ने लगातार विकेट गंवाए और इसके चलते वह यहां चुनौतीपूर्ण टारगेट रखने से चूक गई.

हालांकि अंतिम ओवरों में रियान पराग ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को 144 रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल को 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन जुटाकर अपनी टीम को इस सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाने में मदद की.

145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पावरप्ले में रन जरूर बनाए लेकिन वे पावरप्ले खत्म होते ही आउट हुए तो फिर आरसीबी की टीम संभल नहीं पाई. सिर्फ 66 के स्कोर पर उसकी आधी टीम आउट हो गई थी.

इसके बाद शाहबाज अहमद दिनेश कार्तिक के साथ रन दौड़ने में गलती कर गए और 72 के कुल स्कोर पर दिनेश कार्तिक को रनआउट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद उसकी रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त हो गईं.

मैच से पहले… 

राजस्थान रॉयल्स ने भी इस मैच में दो बदलाव किए हैं उसने डेरेल मिशेल और कुलदीप सेन को खिलाया है इन दोनों के लिए करुण नायर और ओबेड मैकॉय को टीम से बाहर जाना पड़ा है.

राजस्थान ने अब तक 7 मुकाबले खेलकर 5 में जीत दर्ज की है, जबकि बैंगलोर की टीम ने अब तक 8 मैच खेलकर 4 जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि बैंगलोर अभी 5वें स्थान पर है.

बैंगलोर की टीम अभी तक अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब तक लय में नहीं दिखे हैं. इसके अलावा बीते सीजन के स्टार खिलाड़ी रहे ग्लेन मैक्सवेल भी अपने अपने बेखौफ अंदाज से दूर ही दिखे हैं, जबकि ओपनिंग में युवा बल्लेबाज अनुज रावत एक दो पारियों में कुछ रंग दिखा पाए हैं. हालांकि टीम ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के दम पर कई मैचों का पासा पलटा है.

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर प्रचंड फॉर्म में हैं और अब उनके जोड़ीदार देवदत्त पडीक्क्ल, जो कि पिछले सीजन तक आरसीबी का ही हिस्सा थे वह भी लय में आ चुके हैं. संजू सैमसन भी जिम्मेदारी से खेल रहे हैं. इसके बाद रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर जैसे बल्लेबाज मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में माहिर है. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.