
टीम इंडिया से ब्रेक लेकर घर पहुंचे Rishabh Pant, यहां भी खेल रहे यह खेल, पोस्ट किया Video
भारतीय टीम से ब्रेक लेकर रिषभ पंत अपने घर पहुंच गए हैं. यहां पहुंचकर वह बिलियर्ड्स के खेल में अपने हाथ आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिखी ये बात....

भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) अपने घर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने अपना बल्ला और दस्ताने भले अगले कुछ दिन के लिए किट बैग में पैक कर रख दिए हों लेकिन बिलियडर्स की स्टिक हाथ में उठा ली है. पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह चकाचक शॉट खेलते दिख रहे हैं. उनके शॉट इतने शानदार हैं कि वह इस खेल के भी मंझे हुए खिलाड़ी दिख रहे हैं.
Also Read:
उन्होंने इस तस्वीर और वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘होम बी लाइक’ (घर जैसा हो). इस पोस्ट पर एक फैन ने कॉमेंट किया कि नया पंकज आडवाणी आ गया.
View this post on Instagram
रिषभ पंत ने तेजी के साथ भारतीय टीम में अपना कद और ऊंचा बनाया है. उन्हें भारतीय टीम अब नंबर 4 पर बैटिंग में आजमा रही है, जबकि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है. इसलिए वनडे सीरीज में जब केएल राहुल (KL Rahul) हैम्स्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर हुए तो चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी.
पंत इंग्लैंड दौरे के बाद से ही लगातार भारतीय टीम की हर सीरीज का हिस्सा रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप (2021) के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जरूर बाहर थे. लेकिन इसके बाद वह साउथ अफ्रीका दौरे पर गए और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा थे.
हालांकि भारत ने जब शुरुआती 2 टी20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली तो भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बायो बबल की थकान से निजात पाने के लिए आराम दे दिया. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी मार्च में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का फिर हिस्सा बनेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें