
आपके पीछे काफी लोग खड़े हैं... Sachin Tendulkar ने किया Rohit Sharma-Rahul Dravid को सपोर्ट
रोहित शर्मा को सीमित ओवरों की कमान सौंपी जा चुकी है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के साथ राहुल द्रविड़ को खुलकर सपोर्ट किया है.

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की कमान छोड़ चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपी जा चुकी है और अब टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर नियमित कप्तान एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अहम भूमिका रहेगी.
Also Read:
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलकर सपोर्ट
महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी को सपोर्ट किया है. सचिन तेंदुलकर को पूरा भरोसा है कि कप्तान और कोच की ये नई जोड़ी सर्वश्रेष्ठ देगी.
सचिन तेंदुलकर ने कहा, “रोहित-राहुल की जोड़ी बहुत ही शानदार है. मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि ये दोनों ही अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. आपके पीछे काफी सारे लोग सपोर्ट में खड़े हैं. इस समर्थन का सही वक्त पर होना काफी ज्यादा मायने रखता है.”
सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ को बताया काफी अनुभवी
सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ को काफी अनुभवी बताया है. तेंदुलकर ने कहा, “सभी ने काफी क्रिकेट खेला है. इसमें कोई शक नहीं है. राहुल ने काफी क्रिकेट खेली है. उन्हें इसकी अच्छे से समझ है कि सफर के दौरान काफी उतार और चढ़ाव आने वाले हैं. किसी एक चीज के हो जाने से उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. हमें लगातार कोशिश करते रहना चाहिए. हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें