
Rohit Sharma टेस्ट में भी बेहतर कप्तान होंगे वह तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 खिलाड़ी: Mohammad Azharuddin
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा रोहित भारत के सबसे शानदार खिलाड़ी वह कप्तानी में दिखाएंगे दम. लेकिन उनकी फिटनेस पर चिंता भी जताई.

टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक कप्तानी छोड़ने के फैसले से भारतीय क्रिकेट में नई चिंता खड़ी हो गई है. इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने अभी हाल ही में उनसे वनडे टीम की कमान भी ले ली और रोहित शर्मा (Rohit Shamra) को इस फॉर्मेट का कप्तान बना दिया.
Also Read:
अब विराट ने जब टेस्ट टीम की कमान छोड़ी है तो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे खिलाड़ी भी लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं और उनकी टीम में जगह आगे पक्की भी नहीं दिख रही है. विराट के बाद रहाणे स्वभाविक तौर पर कप्तान बनाए जाने की पहली पसंद हो सकते थे लेकिन हाल ही उनके फॉर्म को देखते हुए साउथ अफ्रीका सीरीज से ही उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई.
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) का मानना है कि टेस्ट टीम में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कप्तानी के मजबूत दावेदार हैं. उन्हें लाल गेंद के फॉर्मेट में भी उपकप्तान बनाया गया था. रोहित साल 2021 में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने बीते साल भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन अपने नाम किए.
अजहर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर वह सभी फॉर्मेट में आपके नंबर 1 खिलाड़ी हैं, तो फिर समस्या क्या है? मैं मानता हूं कि यहां से 5 से 6 साल आगे के बारे में सोचना एक लंबा वक्त है. आपको भविष्य की ओर देखना चाहिए लेकिन इसके साथ ही तत्काल परिस्थितियों की ओर भी देखना चाहिए. सिर्फ भविष्य का देखते हुए आप गैर अनुभवी खिलाड़ी को कमान नहीं दे सकते, जिससे समस्या हो सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा बहुत शानदार खिलाड़ी हैं और वह एक अच्छे कप्तान भी होंगे. वह अगले दो से तीन साल क्रिकेट खेलेंगे. वह इससे ज्यादा भी खेल सकते हैं लेकिन उनकी फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उनकी हैम्स्ट्रिंग लगातार कमजोर हो रही है.’ अजहर के मुताबिक रोहित की फिटनेस उन्हें टेस्ट कप्तानी मिलने के आड़े आ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें