Top Recommended Stories

'Road Safety World Series' में नहीं खेलेंगे Sachin Tendulkar, आयोजकों ने नहीं किए हैं कई खिलाड़ियों के भुगतान

'इंडिया लीजेंड्स' के लिए खेल चुके तेंदुलकर समेत दुनिया भर के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को पहले सत्र के लिए पूरा भुगतान नहीं मिला है. इसलिए सचिन ने यह फैसला लिया.

Published: January 20, 2022 5:56 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

'Road Safety World Series' में नहीं खेलेंगे Sachin Tendulkar, आयोजकों ने नहीं किए हैं कई खिलाड़ियों के भुगतान
सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंदर सहवाग @Twitter

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई पूर्व खिलाड़ियों ने बीते साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के तहत एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था. दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इस लीग का हिस्सा थे. लेकिन इस सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया है और इसके चलते सचिन ने इस बार इससे दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. इस सीरीज से जुड़े कई खिलाड़ियों ने पहले सत्र में बकाया राशि की शिकायत की है.

Also Read:

पहले चरण का खिताब जीत चुकी ‘इंडिया लीजेंड्स’ के लिए खेल चुके तेंदुलकर को भी पहले सत्र के लिए पूरा भुगतान नहीं मिला है और उन्होंने अब इस परियोजना से खुद को पूरी तरह से अलग करने का फैसला किया है.

बांग्लादेश मीडिया में खबरें आई हैं कि देश के काफी शीर्ष पूर्व खिलाड़ियों को भी अभी तक पहले सत्र का कोई भुगतान नहीं किया गया है, जिनमें खालिद महमूद ‘सुजोन’, खालिद मशूद ‘पायलट’, मेहराब हुसैन, राजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल शामिल हैं. तेंदुलकर टूर्नामेंट के पहले चरण के ‘ब्रांड दूत’ भी थे और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) प्रतियोगिता के आयुक्त थे.

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘सचिन इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सत्र का हिस्सा नहीं होंगे. टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक से 19 मार्च तक होगा लेकिन सचिन किसी भी तरीके से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.’

यह पूछने पर कि क्या आयोजकों द्वारा तेंदुलकर को भुगतान नहीं किया गया है तो सूत्र ने इसकी पुष्टि की. सूत्र ने कहा, ‘हां, सचिन उन कई क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें आयोजकों द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. अगर कोई जानकारी लेनी है तो रवि गायकवाड़ (Ravi Gaikwad) से संपर्क करना चाहिए जो इसके मुख्य आयोजक थे.’

वर्ष 2020 में हुए टूर्नामेंट के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को करार करने के बाद 10 प्रतिशत राशि दी गई थी, जिसके बाद 25 फरवरी 2021 तक 40 प्रतिशत राशि दी जानी थी, जबकि बची हुई 50 प्रतिशत राशि का भुगतान 31 मार्च 2021 तक किया जाना था. गायकवाड़ से भुगतान में कथित देरी पर बयान के लिए लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने न तो फोन का और न ही संदेशों का जवाब दिया.

(एजेंसी: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 5:56 PM IST