
Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से दुखी हूं, Ajinkya Rahane अच्छे कप्तान होते लेकिन अब Rohit Sharma के चांस: Shane Warne
महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा- विराट के बाद अजिंक्य रहाणे को कप्तान हो सकते थे लेकिन उनका फॉर्म में न होना उनके खिलाफ है. अब रोहित शर्मा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं.

दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कहा कि वह भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के निर्णय से काफी दुखी हूं. उन्होंने कहा कि विराट कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और वह इस फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी हैं. भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के बारे में वॉर्न ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. वॉर्न ने कहा कि मेरा मन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तान बनते देखने का है लेकिन वह फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में रोहित फेवरिट हैं.
Also Read:
- LIVE India vs Australia, 2nd ODI : भारत का सातवां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा बने नाथन एलिस के शिकार
- पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के खिलाफ कमजोर हैं विराट कोहली
- IND vs AUS predicted XI 2nd ODI: दूसरे वनडे के लिए टीम में लौटे रोहित शर्मा, प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
शेन वॉर्न ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में ये बात कहीं. 52 वर्षीय शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कहा, ‘मैं विराट कोहली के इस निर्णय से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. क्योंकि भारतीय टीम का कप्तान रहना काफी दबावभरा होता है और लोगों को काफी उम्मीद होती है. विराट बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं, वह एक प्रेरक लीडर हैं और उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देता देख मैं दुखी हूं.’
उन्होंने कहा, ‘वह अभी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे और मैं उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते देखने की उम्मीद कर रहा हूं. मैं उनका बहुत बड़ा मुरीद हूं.’
इस मौके पर शेन वॉर्न ने कहा, ‘मैं विकेटकीपर (Rishabh Pant) को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हूं. मुझे लगता है कि विकेटकीपर अच्छा उपकप्तान हो सकता है. भारतीय टीम को देखें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अच्छे कप्तान हो सकते हैं. रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हो सकते हैं.’ लेकिन रोहित शर्मा ने खुद को छोटे फॉर्मेट में साबित किया है और वह टेस्ट टीम के भी अच्छे कप्तान हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘छोटे फॉर्मेट में रोहित ने टीम की अच्छी कमान संभाली है तो ऐसे में टेस्ट टीम की कप्तानी के वह सबसे बड़े दावेदार होंगे. केएल (राहुल) भी कर सकते हैं. मैं यहां रहाणे को ज्यादा पसंद करूंगा. लेकिन वह फॉर्म में नहीं हैं. अगर रहाणे फॉर्म में होते या वह फिर से अपना खोया फॉर्म अर्जित कर लें तो वह बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को कप्तानी मिलेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें