सारा तेंदुलकर लंदन में उठा रही थी मैच का लुत्फ, अचानक आपस में ही भिड़ गए खिलाड़ी

सारा तेंदुलकर ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के माध्‍यम से इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बाद में उन्‍होने अपने फैन्‍स के साथ इसे शेयर भी किया.

Updated: February 27, 2022 9:54 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Sara Tendulkar Ice Hockey Skates
Sara Tendulkar Ice Hockey Skates

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रही हैं. वो इन दिनों सोशल मीडियो संसेशन के रूप में भी फैन्‍स के बीच काफी चर्चा में रहती हैं. सारा इन दिनों लंदन में हैं और वहां उन्‍होंने स्‍की हॉकी मैच का लुत्‍फ उठाया. खासबात ये है कि जिस वक्‍त सारा मैच देख रही थी तभी मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच घूंसे लात भी चले.

Also Read:

सारा तेंदुलकर ने अपने मोबाइल के कैमरे से पूरी घटना की वीडियो बनाई. जिसमें देखा जा सकता है कि मैच के बीच में ही कैसे दोनों टीमों के खिलाड़ी जरा सी बात पर आपस में भिड़ रहे हैं. मैच रेफरी ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत किया. जिसके बाद एक बार फिर मैच दोबारा शुरू हो सका. उधर, सारा ने जीभ चिढ़ते हुए एक वीडियो बनाया और उसे इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के माध्‍यम से फैन्‍स के साथ शेयर किया.

सारा का करियर तेजी से उड़ान भर रहा है. बीते दिनों वो एक बड़ी कंपनी के एड शूट में भी नजर आई थी. सारा मॉडलिंग के क्षेत्र में हाथ आजमा रही हैं. बीते दिनों आईपीएल 2022 के लिए ऑक्‍शन भी हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया है. अर्जुन को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपये खर्च कर खरीदा है. अर्जुन लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ रहे हैं. उनके पिता सचिन मुंबई की टीम के मेंटर भी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 9:43 PM IST

Updated Date: February 27, 2022 9:54 PM IST