Top Recommended Stories

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए

शाहिद अफरीदी दूसरी बार इस घातक वायरस की चपेट में आए हैं. इससे पहले वह जून 2020 में इस COVID 19 से पीड़ित हुए थे.

Published: January 27, 2022 5:01 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए
शाहिद अफरीदी @Twitter

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान का यह स्टार क्रिकेटर बीते दो सालों में दूसरी बार इस घातक वायरस की चपेट में आया है. इससे पहले जून 2020 में भी वह इससे ग्रसित हुए थे. तब यह घातक वायरस पहली बार दुनिया के सामने आया था और दुनिया भर में इससे हड़कंप मचा था. इन दिनों वह पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा हैं और उसमें क्वेटा ग्लेडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Also Read:

जैसे ही अफरीदी को खुद के पॉजिटिव होने की खबर मिली उन्होंने पीसीबी के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया. अब वह निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह टीम से जुड़ेंगे. अफरीदी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शुरुआती मैचों में भाग नहीं लेंगे और लाहौर के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल होंगे.

इससे पहले अफरीदी साल 2020 में भी इस कोरोना पॉजिटिव हुए थे, तब उन्होंने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने इस बार अभी तक सोशल मीडिया पर ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की है.

अफरीदी के साल 2020 का वह ट्वीट, जब कोरोना होने की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर साझा की थी.

Dअफरीदी ने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण पीएसएल सीजन सात के बायो बबल को छोड़ दिया है. अफरीदी ने कहा कि वह बायो बबल से बाहर निकल गए हैं और आवश्यक तीन दिवसीय क्वॉरंटीन अवधि को पूरा करेंगे, जिसके बाद वह क्वेटा टीम में शामिल होंगे.

जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि ऑलराउंडर ने फ्रैंचाइजी प्रबंधन से व्यक्तिगत और स्वास्थ्य मुद्दों के कारण बायो-बबल से उन्हें माफ करने के लिए कहा था. सूत्रों ने बताया कि अफरीदी ने प्रबंधन को बताया है कि वह पीठ दर्द से पीड़ित हैं और उनकी पत्नी के एक रिश्तेदार का निधन हो गया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाला इस साल का पीएसएल एक्टिव क्रिकेट में अफरीदी का आखिरी टूर्नामेंट होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 5:01 PM IST