
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से पूरी दुनिया में मायूसी छा गई है. सरहद पार पाकिस्तान में भी उनके करोड़ो चाहने वाले हैं, जो उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी संगीत की इस सम्राज्ञी को अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी. शोएब ने 6 साल पहले 2016 में उनसे टेलीफोन पर हुई एक बातचीत का किस्सा साझा किया और इसके साथ ही अफसोस जताया कि मां लता ने उन्हें मिलने के लिए घर बुलाया था लेकिन उन्हें अफसोस है कि वह कभी जा नहीं पाए.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर लता मंगेशकर के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए अपनी बातचीत का किस्सा साझा किया है. अख्तर ने कहा कि मैं साल 2016 में भारत में कुछ काम के सिलसिले में आया था. मैं भी लता जी का बहुत बड़ा फैन हूं और एक दिन उनसे मुंबई में होने के चलते बात करने लगा. उन्होंने बहुत ही प्यार के साथ मुझसे बात की.
अख्तर ने कहा,’मैंने उनका हाल चाल पूछा था उन्हें ‘लता जी’ कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा मुझे मां कहकर बुलाओ. तो मैंने फिर उनसे पूरी गुफ्तगू मां कहकर ही की. इस दौरान मैंने उनसे मिलने की ख्वाइश की और बताया कि मैं फिलहाल मुंबई में हूं और आपसे मिलकर जी भर कर बातें करना चाहता हूं.’
On my last visit to India in 2016, i had the pleasure of speaking to her on the phone. She paid heartfelt tributes to Mehdi Hasan sb & Madam Noor Jehan.
There won't be another. #LataMangeshkar .
I've told the conversation details in the video below: https://t.co/70L6UzpJtV pic.twitter.com/k8ZC3oZwZM— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 6, 2022
शोएब ने आगे बताया, ‘लता जी ने मुझसे कहा कि बेटा मैं भी तुमसे मिलना चाहती हूं. मैंने तुम्हारे और सचिन बहुत मैच देख हैं. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. तुम काफी आक्रामक खिलाड़ी हो और अपने गुस्से के लिए भी फेमस हो लेकिन तुम साफ दिल के लगते हो. कभी बदलना मत खुद को हमेशा ऐसे ही रखना.’
देखें- शोएब अख्तर का यह वीडियो-
46 वर्षीय अख्तर ने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि बेटा अभी तो मैंने नवरात्रि के व्रत किए हुए हैं तो तुम नवरात्रि के बाद मुझसे मिलना आना. हम ढेर सारी बात करेंगे. लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मां जी मुझे तो अब पाकिस्तान निकलना है. तो इस नवरात्रि के बाद तो अभी आना संभव नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने मुझसे फोन पर ही काफी बातें कीं.’
अख्तर ने कहा, ‘इसके बाद भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंध खराब हो गए और फिर मैं दोबारा भारत नहीं जा पाया. इसके चलते मैं कभी लता जी नहीं मिल पाया. मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि मैं कभी लता मंगेशकर जैसी शख्शियत से मिल नहीं पाया. मैं दिलीप कुमार से नहीं मिला पाया.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें