
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
श्रीलंका के खिलाफ आज से शुरू हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में (Sri Lanka vs Australia, 1st Test) ऑस्ट्रेलिया की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का जादू चला. वार्नर ने शानदार कैच पकड़कर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को चलता किया. पूरी कंगारू टीम एलबीडब्ल्यू के लिए अपील कर रही थी लेकिन स्लिप में खड़े वार्नर कुछ और ही मन बनाए बैठे थे. वार्नर ने टीम की अपील में उनका साथ नहीं दिया बल्कि काफी दूर हवा में मौजूद कैच को लपकने के लिए गए.
नॉथन लियोन की गेंद पर डेविड वार्नर सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर कैच पकड़ने में सफल रहे. कुछ देर बाद अंपायर भी कंफ्यूज हो गए कि आखिरी आउट की अपील किस चीज के लिए हो रही है. कैच के लिए या एलबीडब्ल्यू के लिए. दरअसल, टीम एलबीडब्ल्यू के लिए अपील कर रही थी लेकिन गेंद दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगकर उछली थी. ऐसे में यह कैच आउट था.
What an outstanding catch by David Warner. pic.twitter.com/XPHd5qEaWU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2022
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि नाथन लियोन की फिरकी के सामने श्रीलंकाई टीम मुश्किल में घिरी दिखी. अबतक चार विकेट हॉल अपने नाम कर चुके लियोन ने करुणारत्ने के अलावा एंजिलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला और रमेश मेंडिस को चलता किया. श्रीलंका का स्कोर इस वक्त नौ विकेट के नुकसान पर 206 रन है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को इससे पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका से 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि टी20 सीरीज कंगारू 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें