
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Smriti Mandhana fit for Women World Cup 2022: आगामी महिला विश्व कप 2022 को देखते हुए टीम इंडिया के लिए सोमवार को एक राहत भरी खबर आई. विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विश्व कप में खेलने के लिए फिट करार दिया गया है. स्मृति के सिर में गेंद लगने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि उनका क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेल पाना मुश्किल है. मेडिकल टीम ने मंधाना को विश्व कप में खेलने के लिए फिट करार दिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज शब्निम इस्माइल की बाउंसर गेंद मंधाना के सिर पर जा लगी थी. जिसके बाद वो रिटायरर्ड हर्ट होकर वापस लौट गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल की मंधाना की घटना के तुरंत बाद टीम डॉक्टर ने जांच की और शुरुआत में उन्हें खेलना जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया. डेढ़ ओवर के बाद एक और जांच के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मेडिकल स्टाफ के अनुसार बाएं हाथ की इस बल्लेबाज में कनकशन (सिर में चोट) के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. मंधाना अच्छी फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपना 20वां अर्धशतक जड़ा. मंधाना ने अब तक 64 एकदिवसीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2461 रन बनाए हैं. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलना है जिसके बाद टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें