
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पहली बार बायो-बबल (Bio-Bubble) में हो रहे क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. दादा का कहना है कि कोरोना महामारी (Covid-19) दुनिया भर में फैली हुई है और यह अगले 10 साल तक हमारे बीच ऐसे ही रहने वाली है. अगर कोरोना के मामले ऐसे ही घटते रहे तो शायद भविष्य में बायो-बबल की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि इसे लेकर भविष्य में ही फैसला लिया जा सकता है. आईपीएल 2022 के तुरंत बाद भारत को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 सीरीज का आयोजन बिना बायो-बबल के होगा.
न्यूज18 से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, “अगर कोरोना संक्रमण के मामले देश में नहीं बढ़ते हैं तो आईपीएल के बाद बायो-बबल की जरूरत नहीं रह जाएगी. अभी हमें इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि हम कितना लंबे वक्त तक एक ही स्थान पर क्रिकेट खेल सकते हैं. कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहेगा. यह अगले 10 साल तक हमारे बीच रहने वाला है. लिहाजा हमें इसके साथ ही रहना सीखना होगा. जैसी जरूरत होगी बीसीसीआई उसी हिसाब से परिस्थिति को हैंडल करेगी. देखने हैं कि क्या किया जा सकता है.”
बीते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते भारत में घरेलू क्रिकेट भी काफी प्रभावित रहा है. सीजन 2020-20 के दौरान रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी नहीं हो पाया था. सौरव गांगुली ने इसे लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. दादा का कहना है कि भारतीय क्रिकेट काफी मजबूत है. वो अब किसी भी चीज की वजह से नहीं रुकने वाला.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें