Top Recommended Stories

साउथ अफ्रीका के Marais Erasmus बने अंपायर ऑफ द ईयर 2021, तीसरी बार नाम किया यह अवॉर्ड

अब तक 70 टेस्ट और 100 से ज्यादा वनडे मैचों में अंपयारिंग कर चुके साउथ अफ्रीका के मराइस इरासमस ने तीसरी बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है. उन्होंने 2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपयारिंग शुरू की थी.

Published: January 24, 2022 3:58 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

साउथ अफ्रीका के Marais Erasmus बने अंपायर ऑफ द ईयर 2021, तीसरी बार नाम किया यह अवॉर्ड
मराइस इरासमस @ICCTwitter

क्रिकेट की इंटरनेशनल संस्था आईसीसी (ICC) ने सोमवार को अपने सालाना पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. उसने अंपायर ऑफ द ईयर 2021 के लिए साउथ अफ्रीका के दिग्गज अंपायर मराइस इरासमस (Marais Erasmus) को चुना है. इरास्मस ने तीसरी बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है. हाल ही में इरासमस ने 100 वनडे मैचों में अंपायरिंग करने की उपलब्धि भी अपने नाम की है. उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 19 जनवरी को बौलेंड पार्क, पार्ल में खेले गए पहले वनडे मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की थी.

Also Read:

100 वनडे मैचों में अंपायरिंग करने वाले इरास्मस रुडी कर्टजन और डेविड ऑर्चर्ड के बाद तीसरे दक्षिण अफ्रीकी और दुनिया के 18वें अंपायर हैं. इरास्मस 2007 से क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं और 70 टेस्ट, 35 पुरुष वनडे और 18 महिला टी20 मैचों में अंपारिंग की है.

2021 में इरास्मस दुबई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में सेवा दी थी, जिन्होंने अपने साथियों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी का सम्मान अर्जित किया. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा, इरास्मस ने 2021 में तीनों प्रारूपों में 20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों की देखरेख की है.

सोमवार को आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा का अंतिम दिन भी है. और आईसीसी ने आज अंपायर ऑफ द ईयर के अलावा पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड की अवॉर्ड की घोषणा कर दी है.

रविवार को पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट को टी20 ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया था. दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और पाकिस्तान की फातिमा को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया, जबकि ओमान के जीशान मकसूद और ऑस्ट्रिया के एंड्रिया-मे जेपेडा को ‘असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से नवाजा गया था.

(इनपुट: आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 3:58 PM IST