Top Recommended Stories

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ACC ने ढूंढा वैकल्पिक आयोजन स्‍थल, अगस्‍त के अंत में होना है टूर्नामेंट

अमित शाह के बेटे जय शाह इस वक्‍त एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष हैं. कड़वे रिश्‍तों के बीच भारत और पाकिस्‍तान में एशिया कप का आयोजन संभव नहीं है।

Published: May 19, 2022 6:23 PM IST

By Sandeep Gupta | Edited by Sandeep Gupta

Virat Kohli Babar Azam Twitter 4
Virat Kohli with Babar Azam @ Twitter

श्रीलंका में आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) के बीच इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) के वेन्‍यू में बदलाव की अटकलें तेज हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) इस बात पर अड़ा है कि अगस्‍त तक सब कुछ ठीक ठाक हो जाएगा. हालांकि अब खबरें ये आ रही हैं कि एशिया के इस विश्‍व कप का आयोजन श्रीलंका की जगह बांग्‍लादेश में हो सकता है. श्रीलंका में इन दिनों लोग सड़कों पर हैं. नए प्रधानमंत्री पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि देश के पास एक दिन से ज्‍यादा का पेट्रोल भी नहीं बचा है. यही वजह है आर्थिक संकट के बीच भारत के इस पड़ोसी देश में इन दिनों अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.

एशिया कप का आयोजन 27 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में होना है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच कड़वे रिश्‍तों के चलते इन दोनों ही देशों में एशिया कप नहीं खेला जा सकता. यूएई और ओमान में इन दिनों इतनी अधिक गर्मी है कि वहां खेल पाना संभव नहीं है. अफगानिस्‍तान में सुरक्षा कारणों से कोई देश क्रिकेट खेलने नहीं जाएगा. ऐसे में बांग्‍लादेश को एशिया कप के लिए एक दम उपयुक्‍त जगह माना जा रहा है.

You may like to read

बीसीसीआई सचिव जय शाह इस वक्‍त एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्‍यक्ष भी हैं. एसीसी वैकल्पिक आयोजन स्‍थल के रूप में बांग्‍लादेश की तरफ देख रही है. द क्रिकेट वेबसाइट को एसीसी के एक अधिकारी ने कहा, “बांग्‍लादेश इस वक्‍त महज एक विकल्‍प है. किसी नतीजे तक पहुंचने से पहले एसीसी श्रीलंका की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. अगस्‍त के अंत और सितंबर की शुरुआत में मौसम की वजह से यूएई इस वक्‍त विकल्‍प में नहीं है.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.