
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sri Lanka vs India, 2nd T20I: श्रीलंका ने कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में 28 जुलाई को खेले दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ उतरी, जिस दौरान मैदान पर कुछ गर्मी भी देखने को मिली. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में राहुल चाहर ने वानिंदु हसरंगा को आउट किया. हसरंगा ने प्वॉइंट की दिशा में शॉट खेला, जहां भुवनेश्वर कुमार ने उनका आसान कैच लपका. इसके बाद राहुल चाहर काफी अग्रेसिव नजर आए. उन्होंने इस दौरान हसरंगा की ओर चिल्लाकर कुछ गया, जिसके बाद बल्लेबाज ने उन्हें ताली बजाते हुए इशारा किया कि उन्होंने बहुत शानदार गेंदबाजी की. हालांकि यह उन्होंने चिढ़ाने के लिए किया.
#RahulChahar in aggression!
Well played #TeamIndia 👏👏👏👏#SLvIND #SLvsIND #INDvSL #IndvsSL #cricketpic.twitter.com/VE3z4wK8eR— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) July 28, 2021
बता दें कि हरफनमौला क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण भारत के नौ खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे. भारत ने छह विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतारा, जिनमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे जिनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया. भारतीय टीम में आईपीएल सितारों रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, नीतिश राणा और चेतन सकारिया को जगह दी गई.
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए. जवाब में आखिरी ओवर तक रोमांचक रहे मैच में श्रीलंका ने दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच शृंखला का अंतिम मुकाबला 29 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है, जो अब निर्णायक बन चुका है.