
Ashes 2021-22, AUS vs ENG: क्लीन बोल्ड थे Ben Stokes, लेकिन नहीं गिरी बेल्स तो मिला जीवनदान- Video देखें
Ben Stokes जब 16 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, तब कैमरन ग्रीन ने उन्हें बोल्ड कर दिया लेकिन स्टंप्स पर रखीं बेल्स नीचे नहीं गिरीं....

The Ashes- Watch Video Ben Stokes was Clean Bowled But Bails Did not Dislodged: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मुश्किलों में फंस रही इंग्लैंड के लिए अपना लक पहनकर मैदान पर उतरे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे चौथे ऐशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टोक्स बोल्ड हो गए थे. लेकिन तेजी से गेंद उनके ऑफ स्टंप पर लगने के बावजूद स्टंप्स पर रखीं बेल्स नीचे नहीं गिरी और इसके चलते उन्हें आउट करार नहीं दिया जा सका. अंपायर पॉल राइफल ने तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जोरदार अपील के बाद उन्हें आउट करार दे दिया था लेकिन स्टोक्स ने इस पर DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) कीम मांग कर दी, जिस पर उन्हें नॉट आउट करार दिया गया.
Also Read:
इंग्लैंड की टीम 30 ओवर में 57 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी थी. वह घोर मुश्किलों में थी और 31वें ओवर के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कैमरन ग्रीन को अटैक पर लगाया. ग्रीन का यह दूसरा स्पेल था और वह पहले 4 ओवर फेंककर डेविड मलान के रूप में एक विकेट ले चुके थे. इस स्पेल की पहली ही गेंद पर उन्होंने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया. स्टोक्स अभी 16 रन पर खेल रहे थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस वीडियो को अविश्वसनीय करार देते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है.
UNBELIEVABLE #Ashes pic.twitter.com/yBhF8xspg1
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2022
ऑफ स्टंप से अंदर आती इस गेंद को स्टोक्स वेल लेफ्ट कर रहे थे लेकिन गेंद सीधे ऑफ स्टंप को चूमती हुई निकल गई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना न रहा. वह विकेट मिलने की खुशी में झूमने उछलने लगे थे. अंपायर पॉल राइफल ने भी स्टोक्स को LBW आउट दे दिया. लेकिन स्टोक्स को इतना मालूम था कि गेंद तो उनके पैड से लगी ही नहीं थी, पीछे स्टंप्स भी सुरक्षित थे. उन्होंने इस पर DRS ले लिया.
DRS में साफ हो गया कि गेंद स्टोक्स के पैड को छूकर नहीं गई यह स्टंप्स पर जरूर लगी थी लेकिन स्टंप्स पर रखी बेल्स नहीं गिरीं, जिससे उन्हें आउट करार नहीं दिया जा सकता. स्टोक्स की खुशी का ठिकाना न रहा और वह आसमान की ओर देखकर ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे. इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. हालांकि बाद में वह 66 रन की निजी स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर LBW आउट हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें