Top Recommended Stories

T20 के युग में Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में जो जोर लगाया, उसके लिए उन्हें सलाम: Shane Warne

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Shane Warne ने कहा, अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बनाए रखने के लिए जोर नहीं लगाते तो लोगों को इस फॉर्मेट से मोह भंग हो जाता.

Published: January 25, 2022 8:49 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

T20 के युग में Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में जो जोर लगाया, उसके लिए उन्हें सलाम: Shane Warne
विराट कोहली की तारीफ में शेन वॉर्न बोले @AFP

दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को इस खेल का सबसे बड़ा ब्रांड ऐंम्बेसडर बताया है. वॉर्न ने कहा कि टी20 क्रिकेट के इस दौर में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लोगों को रूझान बनाए रखा. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विराट कोहली और बीसीसीआई ने जो किया उसके लिए वे तारीफ के हकदार हैं. विराट एक ‘प्रेरणादायी कप्तान’ हैं और उनके जुनून के बिना टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कई देशों में कम हो जाती.

Also Read:

कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका की कमजोर टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-2 हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन लेग-स्पिन के इस पूर्व जादूगर ने कहा कि कोहली का सबसे बड़ा योगदान क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप को प्राथमिकता देना रहा है.

वार्न ने ‘बुक माय शो’ पर प्रसारित हो रही अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘शेन’ के प्रचार के दौरान पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत से कहा, ‘विराट बहुत अच्छे कप्तान थे और उन्होंने अपने साथियों को प्रेरित किया. मुझे लगता है कि रणनीतिक पहलुओं में वह सुधार कर सकता था लेकिन जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उसने अपने साथियों को हर समय प्रेरित किया.’

वॉर्न ने कहा कि कोहली ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा दिया. उससे भारत के पूर्व कप्तान के लिए उनके मन में सम्मान कई गुना बढ़ गया है. टेस्ट क्रिकेट में 709 विकेट लेने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि विराट कोहली के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है. मुझे लगता है कि वह एक शानदार क्रिकेटर और खेल के लिए महान दूत हैं. मुझे लगता है कि हम सभी को विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) को टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए. यह इस खेल का शीर्ष प्रारूप है.’

वॉर्न का मानना है कि अगर कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बनाए रखने के लिए जोर नहीं लगाया होता तो टी20 लीग के युग में लोगों का इस प्रारूप से मोहभंग हो जाता.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप क्रिकेट में खुद को परखना चाहते हैं, तो यह टेस्ट क्रिकेट में हो सकता है. टेस्ट हमारे खेल का सबसे कठिन प्रारूप है. अगर भारत और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो नहीं दी होती तो बहुत से अन्य देश शायद इससे दूर हो जाते.’

वॉर्न ने कहा, ‘मैं विराट और बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं कि वह जिस तरह से खेल रहा है और वह खेल के लिए शानदार है.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 8:49 AM IST