
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Cricket News Today: भारत की टीम को वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मेजबानों (India vs Australia) के हाथों 2-0 से हार झेलनी पड़ी तो इसका कारण काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को माना जा रहा है. स्मिथ ने दोनों ही मुकाबलों में शतक जड़ भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) का मानना है कि एडम जम्पा (Adam Zampa) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के प्रदर्शन ने दोनों टीमों के बीच में बड़ा अंतर पैदा किया है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान टॉम मूडी (Tom Moody) ने कहा, “मेरी नजर में होश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और एडम जम्पा (Adam Zampa) ने दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर पैदा किया. हेजलवुड परंपरागत तेज गेंदबाजी कर रहे थे. वो स्टंप की उंचाई से करीब छह इंच उपर गेंद डाल पा रहे थे.”
हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने काफी तेज गेंदबाजी की थी. लोग जितना उन्हें श्रेय देते हैं वो इससे कई ज्यादा तेज थे. उन्हें काफी अच्छी बाउंस भी मिल रही थी. वो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी क्रम का नेतृत्व कर रहे थे.
टॉम मूडी (Tom Moody) की माने तो एडम जम्पा (Adam Zampa) ने भारत के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. उन्होंने जम्पा को ऐसा हीरो करार दिया जिसके बारे में लोग ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं. एडम जम्पा बीते चार सालों से भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते आ रहे हैं.