
विश्व कप में पाकिस्तान से हार पर मोहम्मद शमी हुए थे ट्रोल, पहली बार इसपर तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोलर्स ने मोहम्मद शमी के धर्म पर सवाल उठाए गए थे. कुछ फैन्स का कहना था कि शमी ने जानबूझ कर खराब गेंदबाजी की, जिसके चलते भारत को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी.

टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस पूरे प्रकरण पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. शमी का कहना है कि ट्रोल करने वाले ये लोग ना तो असली फैन होते हैं और ना ही असली भारतीय. भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह पहला मौका था जब विश्व कप के मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर शमी के धर्म को लेकर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए थे, जिसपर काफी बवाल भी हुआ था.
Also Read:
ट्रोलर्स से उलझने की जरूरत नहीं
मोहम्मद शमी ने इस पूरे प्रकरण पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत की. शमी ने कहा, “जब अज्ञात सोशल मीडिया प्रोफाइल से लोग कमेंट करते हैं या फिर कुछ अन्य फोलोअर आप पर उंगली उठाते हैं तो उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होता. उनका कुछ भी दांव पर नहीं लगा होता. हमें उनके साथ नहीं उलझना चाहिए. ”
नहीं करूंगा देश भक्ति साबित
मोहम्मद शमी का कहना है कि उन्हें भारत के प्रति अपनी देश भक्ति को किसी को भी साबित करने की जरूरत नहीं हैं. “मुझे पता है कि हम क्या हैं. हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि भारत का मतलब क्या है क्योंकि हम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश के लिए लड़ते हैं. हमें एक तरह के ट्रोल पर प्रतिक्रिया देकर किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें