
U19 WC 2022, IND vs ENG: भारत की जीत से गदगद PM Modi, 5वां खिताब जीतने पर दिया ये 'मैसेज'
भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है.

ICC Under 19 World Cup 2022, India U19 vs England U19 Final Final: भारत की अंडर-19 टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. 5 फरवरी को एंटीगुआ में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), विराट कोहली (Virat Kohli), उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बाद यश ढुल (Yash Dhull) भारत को ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तानों की फेहरिस्त में शुमार हो गए.
Also Read:
भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की रिकॉर्ड में इजाफा करने वाली पांचवीं विश्व कप खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.
विश्व कप जीतने पर पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,‘‘हमारे युवा क्रिकेटरों पर बेहद गर्व है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें गजब का साहस दिखाया. शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है.’’
Extremely proud of our young cricketers. Congratulations to the Indian team for winning the ICC U19 World Cup. They have shown great fortitude through the tournament. Their stellar performance at the highest level shows that the future of Indian cricket is in safe and able hands.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
भारत ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता. भारत की यह जीत इसलिए भी काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें