
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ICC Under 19 World Cup 2022, India U19 vs Uganda U19, 22nd Match, Group B: अंडर-19 विश्व कप में 22 जनवरी को भारत और युगांडा के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 326 रन से विशाल जीत दर्ज की. भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां 29 जनवरी को उसका सामना बांग्लादेश से होगा. टूर्नामेंट के 22वें मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज राज बावा (Raj Bawa) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. राज बावा ने 108 गेंदों में 14 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 168 रन की पारी खेली. इसी के साथ राज बावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के किसी मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. साल 2004 में शिखर धवन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रनों की पारी खेली थी.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 405/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत को 85 के स्कोर तक हरनूर सिंह (15) और कप्तान निशांत संधू (15) के रूप में 2 झटके लग चुके थे. यहां से अंगकृष रघुवंशी ने राज बावा के साथ तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
रघुवंशी ने 120 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 144 रन की पारी खेली, जबकि बावा ने नाबाद 162 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मुरुंगी ने सर्वाधिक 3 शिकार किए.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. टीम ने 17 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए. हालांकि कप्तान पास्कल मुरुंगी ने 34 रन बनाए. उनके अलावा रोनाल्ड ने 11 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. युगांडा महज 19.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से कप्तान निशांत संधू ने सर्वाधिक 4 शिकार किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें