
UAE के लिए चमका यह भारतीय मूल का खिलाड़ी, 171 गेंदों पर 267 रन ठोक टीम को दिलाई T20 World Cup में जगह
भारतीय मूल के इस 19 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में UAE के लिए ताबड़तोड़ रन बरसाकर उसे वर्ल्ड कप 2022 में क्वॉलीफाई करा दिया है.

T20 क्रिकेट मे 171 गेंदों पर 267 रन! आप शायद चौंक रहे होंगे कि भला सिर्फ 120 गेंदों की एक पारी में 171 गेंदों का क्या मामला है. लेकिन हम यहां एक पारी नहीं बल्कि भारतीय मूल के इस क्रिकेटर की पूरे एक टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं. ये हैं चेन्नई में जन्मे वृत्या अरविंद (Vriitya Aravind), जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के कॉवालीफायर (T20 World Cup Qualifier) में कमाल कर अपनी टीम को वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई करा दिया है. दरअसल इस वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में हिस्सा लेने वाली टीमों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वॉलीफाई करने के सेमीफाइनल तक का सफर तय करना था. 19 वर्षीय अरविंद ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह दिला दी और वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई भी करा दिया.
Also Read:
वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई करने के लिए यूएई बहरीन के खिलाफ मैच खेल रहा था, यहां उसे अंत में 6 गेंदों पर 12 रन की दरकार थी लेकिन अरविंद ने 24 रन बनाकर टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई. 19 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक खेली 4 पारियों में 134 की औसत से 267 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया है, इन 267 रनों में से 166 रन तो उन्होंने चौकों और छक्कों के दम पर बनाए हैं, उन्होंने अब तक 25 चौके और 11 छक्के जड़े हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज अरविंद इस टूर्नामेंट में 156 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद शानदार है. वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में वह अब तक 2 फिफ्टी अपने नाम कर चुके हैं. बहरीन के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच में उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 84 रन ठोके थे. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े थे.
अरविंद ने अपनी शानदार फॉर्म सेमीफाइनल में भी जारी रखी और उन्होंने यहां नेपाल के खिलाफ 23 गेंद में 46 रन ठोक दिए. 200 के स्ट्राइक रेट वाली इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत यूएई ने 7 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए थे. जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 107 रन बना पाई और 68 रन से यह मैच हार गई. अब फाइनल में उसका मुकाबला आयरलैंड से होगा.
वृत्या अरविंद चेन्नई में जन्मे थे लेकिन एक बार जब वह पढ़ाई लिखाई के लिए यूएई गए तो फिर यहीं बसने का मन बना लिया. उनके इंटरनेशनल करियर की अगर बात करें तो सिर्फ 19 साल की उम्र में वह अब तक 11 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने एक फिफ्टी की मदद से 243 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल की 12 पारियों में वह 3 हाफ सेंचुरी की बदौलत 417 रन बना चुके हैं. नाबाद 97 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें