Under 19 World Cup: भारत ने जीते सर्वाधिक 5 खिताब, जानिए किन-किन देशों के नाम रही ट्रॉफी

Under 19 World Cup, भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. अब तक कुल 6 टीमें ट्रॉफी जीत चुकी हैं, जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांंग्लादेश का नाम शामिल है.

Published: February 6, 2022 10:11 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

ICC Under 19 World Cup Winners List
भारत ने पांच बार अंडर-19 विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. (ICC)

ICC Under 19 World Cup Winners List: भारत ने अंडर-19 विश्व कप-2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 5वीं बार टाइटल जीता है, जो एक रिकॉर्ड है. सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में ऑस्ट्रलिया दूसरे पायदान पर मौजूद है, जिसने तीन ट्रॉफी (एक यूथ वर्ल्ड कप खिताब) जीती है. वहीं पाकिस्तान ने दो बार टाइटल अपने नाम किए. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है.

Also Read:

भारत ने साल 2000 में जीता पहला खिताब

साल 1988 में खेला गया पहला अंडर-19 विश्व कप खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, जिसके 10 साल बाद इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती. भारत ने साल 2000 में अपना पहला खिताब मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के नेतृत्व में जीता, जिसके बाद साल 2000 ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार टाइटल अपने नाम कर लिया.

वर्ष विजेता
1988 ऑस्ट्रेलिया
1998 इंग्लैंड
2000 भारत
2002 ऑस्ट्रेलिया
2004 पाकिस्तान
2006 पाकिस्तान
2008 भारत
2010 ऑस्ट्रेलिया
2012 भारत
2014 साउथ अफ्रीका
2016 वेस्टइंडीज
2018 भारत
2020 बांग्लादेश
2022 भारत

पाकिस्तान ने 2 बार खिताब पर जमाया कब्जा

पाकिस्तान की टीम ने साल 2004 और 2006 में लगातार दो खिताब अपने नाम किए, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत साल 2008 में एक बार फिर चैंपियन बना. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में तीसरी ट्रॉफी जीती. 2 साल बाद भारत ने उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में तीसरा टाइटल अपने नाम कर लिया. यहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने के मामले में बराबरी हो चुकी थी.

साल 2020 में बांग्लादेश ने तोड़ा था सपना

साल 2014 में आखिरकार साउथ अफ्रीकी टीम को भी फाइनल मुकाबले में जीत नसीब हुई, जिसके बाद साल 2016 में वेस्टइंडीज ने अपना खाता खोल लिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत को साल 2018 में चौथी ट्रॉफी दिलाई, जिसके बाद साल 2020 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल मैच में 3 विकेट से शिकस्त देकर अपना खाता भी खोल लिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 10:11 AM IST