
...जब U19 World Cup में Virat Kohli ने खुद को बताया 'क्विक बॉलर', 14 साल पुराना वीडियो Viral
Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय सफर भी शानदार रहा है, लेकिन इन दिनों उनका 14 साल पुराना फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Under 19 World Cup: भारत की अंडर-19 टीम 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी. अगर भारतीय टीम इस खिताब को जीतती है, तो यश ढुल (Yash Dhull) ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बनेंगे. भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की कप्तानी में अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2012 और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में देश को खिताब दिलाया.
Also Read:
विराट कोहली खुद को बता चुके ‘क्विक बॉलर’
अंडर-19 टीम के बाद विराट कोहली को सीनियर टीम की कमान सौंपी गई, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन इन दिनों कोहली का 14 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को राइट आर्म ‘क्विक बॉलर’ बता रहे हैं.
यह वीडियो अंडर-19 वर्ल्ड कप-2008 का है, जिसमें यह खिलाड़ी शॉर्ट क्लिप में कहता है, “विराट कोहली… कैप्टन… राइट आर्म मिडिल ऑर्डर बैट्समैन, राइट आर्म क्विक बॉलर, एंड माय फेवरेट क्रिकेटर इज हर्शल गिब्स.”
Remember how your favourite superstars looked like as teenagers? 👦
Presenting the 2008 U19 @cricketworldcup introductions 📽️ Which one’s your favourite? 😄 pic.twitter.com/Sk4wnu4BNs — ICC (@ICC) November 4, 2020
भले ही फैंस इसे विराट कोहली का फनी वीडियो बता रहे हैं, लेकिन उन्ही की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप का दूसरा खिताब जीता था. विराट कोहली का पूरा फोकस सिर्फ अपने खेल पर रहा, जिसके चलते उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं.
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. कोहली ने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को 68 में से 40 टेस्ट मुकाबले जिताए हैं. कोहली विश्व के तीसरे सफल टेस्ट कप्तान हैं. इस मामले में कोहली से आगे स्टीव वॉ (Steve Waugh) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम है. जहां स्टीव वॉ ने अपने नेतृत्व में देश को 57 में से 41 टेस्ट जिताए. वहीं रिकि पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 77 में से 48 टेस्ट मैच जीते.
विराट कोहली सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं. कोहली ने अब तक 70 सेंचुरी ठोकी है. इस मामले में रिकी पोंटिंग (71) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें