Top Recommended Stories

Unmukt Chand ने रचा इतिहास, Big Bash League में खेलने वाले पहले भारतीय

उन्मुक्त चंद ने बिग बैश लीग में आज अपना डेब्यू कर लिया. वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय हैं.

Published: January 18, 2022 8:07 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Sydney Thunder vs Melbourne Renegades Dream11 Team Prediction Big Bash League T20 - Check My Dream11 Team, Best players list of STH vs MRE, Big Bash League T20, Melbourne Renegades Dream11 Team Player List, Sydney Thunder Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Fantasy Cricket Tips Sydney Thunder vs Melbourne Renegades, Fantasy Cricket Tips Sydney Thunder vs Melbourne Renegades BBL T20, Fantasy Cricket Tips - Big Bash League T20.
STH vs MRE Dream11 Team @Twitter

हाल ही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने ऑस्ट्रेलिया जाकर नया इतिहास रच दिया है. मंगलवार को उन्मुक्त ने यहां की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL 2022) में अपना डेब्यू किया. इसी के साथ इस टी20 लीग में खेलने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 28 वर्षीय इस खिलाड़ी के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स ने इस सीजन के लिए करार किया है. उन्होंने होबार्ट हरीकेन्स के खिलाफ मेलबर्न के डोकलैंड्स स्टेडियम में अपना डेब्यू मैच खेला.

Also Read:

उन्मुक्त ने पिछले ही साल भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और उन्होंने यहां से क्रिकेट खेलना शुरू किया है. इसके साथ ही उन्हें बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी वाली मेलबर्न रेनेगेड्स खेलने का मौका मिला. हालांकि अपनी पहली पारी में वह कुछ खास नहीं कर पाए और 8 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर डीप मिड विकेट पर कैच आउट हो गए. नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

रेनेगेड्स की टीम ने उन्हें नंबर 4 पर बैटिंग का मौका दिया था. इस मैच में रेनेगेड्स को 75 रनों की पारी खेलने के बावजूद 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. उनमुक्त की अगर बात करें तो वह इन दिनों अमेरिका में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं.

उन्होंने साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. उन्हें भारत की सीनियर टीम में भले कभी खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वह देश के लिए अंडर 19 के बाद इंडिया ए और अंडर 23 तक खेले. इसके अलावा आईपीएल में वह तीन-तीन फ्रैंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं.

उन्होंने अपने छोटे से आईपीएल करियर में कुल 21 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 300 रन बनाए. ये सभी मैच उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेले. एक दशक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने कुल 67 मैच खेले. आज जब उन्होंने बीबीएल में अपना डेब्यू किया तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने उनकी यह तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट कर लिखा, यह नया रंग आप पर जंच रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 8:07 PM IST