
ICC ODI Rankings: Virat Kohli और Rohit Sharma नंबर 2 और 3 पर बरकरार, टॉप 10 में Joe Root की वापसी
ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. ताजा जारी रैंकिंग में इन दोनों के अलावा पहले 8 स्थानों में कोई बदलाव नहीं है.

आईसीसी ने बुधवार को बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टॉप पर बरकरार हैं, जबकि भारत की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रमश: नंबर 2 और 3 पर कायम हैं. टॉप 10 में भारत की ओर से ये ही दो बल्लेबाज शामिल हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इस वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी की है.
Also Read:
आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की अगर बात करें तो शुरुआती 8 स्थानों में इस रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है, जबकि पाकिस्तान के फख्र जमां को 1 पायदान का फायदा हुआ है, जिससे वह 10वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान जो रूट (Joe Root) भी एक स्थान का फायदा लेकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
🔹 Babar Azam still at the top
🔹 Rohit Sharma closes in on Virat Kohli
🔹 Fakhar Zaman and Joe Root sneak into the top 10Here’s how things stand after the latest update to the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings for batters 📈 More details 👉 https://t.co/gkPWgLbUCq pic.twitter.com/JOgc1SpQKm — ICC (@ICC) February 9, 2022
बाबर आजम इस रैंकिंग में 873 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं. विराट कोहली उनसे 45 अंक पीछे हैं और वह 828 अंक लेकर नंबर 2 पर जबकि रोहित शर्मा 807 अंकों के साथ नंबर 3 पर हैं.
इन टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो बल्लेबाज शामिल हैं. श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी टीमों का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के शाई होप टॉप 10 में शुमार थे लेकिन इस बार उन्हें भी एक पॉजिशन का नुकसान सहकर टॉप 10 से बाहर होना पड़ा है.
बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में टॉप 10 में भले कोई बदलाव नहीं हुआ हो लेकिन टॉप 100 बल्लेबाजों की बात करें तो यहां सबसे ऊंची छलांग ओमान के जतिंदर सिंह ने लगाई है. उन्होंने यूएई सीरीज के पहले ही मैच में बेहतरीन शतक जड़कर यह मुकाम हासिल किया. यह सीरीज आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप लीग 2 का हिस्सा है. उन्हें अपनी शतकीय पारी की बदौलत इस रैंकिंग में 26 पायदान का फायदा हुआ है. वह लीग 2 टूर्नामेंट्स में अब तक 23 मैच खेलकर 594 रन बना चुके हैं.
बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की अगर बात की जाए तो आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में पहले 10 स्थानों तक कोई फेरबदल नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) को भारत के खिलाफ पहले वनडे में हाफ सेंचुरी जमाने का फायदा हुआ है. होल्डर ऑलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप 20 खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं अब वह 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें