
Virat Kohli ने बताया क्यों छोड़नी पड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी ?
विराट कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर में एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहेंगे. फ्रेंचाइजी किसे नया कप्तान बनाएगी यह अभी स्पष्ट नहीं है.

मांर्च के अंत से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL 2022) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नेतृत्व कौन करेगा यह तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) यह साफ कर चुके हैं कि वो अब आरसीबी (RCB) के लिए नेतृत्व की भूमिका में नजर नहीं आएंगे. एक सीनियर लीडर के तौर पर विराट नए कप्तान का पूरी तरह से समर्थन करते रहेंगे. पूर्व कप्तान ने आईपीएल में कप्तानी छोड़ने को लेकर बयान दिया. विराट का कहना है कि वर्कलोड मैनेजेंट और खुद के लिए कुछ समय निकालने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था.
Also Read:
द आरसीबी पॉडकॉस्ट पर विराट कोहली ने कहा, ‘‘मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं. यहां तक कि यदि मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं प्रक्रिया का आनंद नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा.’’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते साल टी20 विश्व कप से पहले ही राष्ट्रीय टीम में इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. आईपीएल के दौरान उन्होंने बताया कि वो अगले सीजन से आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया. बाद में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद विराट ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ दी.
कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘‘लोग जब तक आपकी स्थिति में न हों उनके लिये आपके फैसले को समझना बहुत मुश्किल होता है. लोगों की अपनी अपेक्षाएं होती है. वे कहते हैं ओह यह कैसे हुआ, हम हैरान हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है. मैं लोगों को समझाता हूं कि मुझे अपने लिये भी कुछ समय चाहिए और मैं कार्यभार प्रबंधन चाहता था और बात वहीं पर खत्म हो जाती है.’’
आरसीबी शुरू से लेकर अभी तक कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया. कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए कहा, ‘‘वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था. मैं अपनी जिंदगी को बहुत सरल तरीके से जीता हूं. जब मुझे निर्णय लेने होते हैं तो निर्णय लेता हूं और उनकी घोषणा कर देता हूं.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें