Top Recommended Stories

विराट कोहली से नाराज था BCCI, छिनने वाली थी 'टेस्ट कप्तानी'!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कमान छोड़ दी थी, लेकिन बीसीसीआई खुद उनसे इस्तीफा मांगने वाला था. बोर्ड कोहली से काफी नाखुश था.

Published: January 21, 2022 9:55 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

विराट कोहली से नाराज था BCCI, छिनने वाली थी 'टेस्ट कप्तानी'!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. (PC- Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था. भारत ने शृंखला का पहला मैच 113 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद अगले दोनों मैचों में उसे 7-7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के खराब प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नाखुश था और कभी भी विराट कोहली को कप्तानी से इस्तीफे के लिए कहा जा सकता था.

Also Read:

विराट कोहली के खिलाफ सख्त कदम उठाने के मूड में था बीसीसीआई

रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड कोहली के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में था, क्योंकि उन्होंने अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर गंभीर आरोप लगाए थे. कोहली के इस्तीफे से पहले ही बीसीसीआई उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हटाने का फैसला ले चुका था. साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उनसे कप्तानी छीनी जा सकती थी, लेकिन बोर्ड द्वारा यह कदम उठाने से पहले ही कोहली ने खुद कप्तानी छोड़ दी.

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “विराट कोहली को साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इस्तीफा देने के लिए कहने के विकल्प पर चर्चा हुई थी. हालांकि सभी इसे लेकर सहमत नहीं थे, लेकिन बहुमत कप्तानी के खिलाफ था. अगर विराट कोहली इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें इसके लिए कहा जाता.”

सौरव गांगुली-विराट कोहली विवाद

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने. वहीं कोहली ने इसका खंडन कर दिया. कोहली ने कहा, “मैंने बोर्ड को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया. किसी ने मुझे कप्तानी जारी रखने के लिए मुझसे नहीं कहा था.”

कप्तानी छोड़ने के साथ विराट कोहली ने लिखा था इमोशनल नोट

टेस्ट कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए विराट कोहली ने भावुक संदेश में लिखा था, “हर चीज को एक चरण पर रुकना पड़ता है और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर अब यह मेरे लिए है. मैं जो कुछ भी करता हूं, हमेशा उसमें 120 प्रतिशत देने में विश्वास करता हूं और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं तो मैं जानता हूं कि यह सही नहीं है. मेरे दिल में पूरी तरह स्पष्टता है और मैं अपनी टीम को धोखे में नहीं रख सकता.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 9:55 AM IST