Top Recommended Stories

अगर Virat Kohli ने मानी Ravi Shastri की यह सलाह तो इस बार IPL 2022 रहेंगे बाहर

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली खुद को मानसिक रूप से बेहतर ढंग से तैयार रखने के लिए क्रिकेट से लें लंबा ब्रेक....

Published: January 27, 2022 3:27 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Ravi-Shastri-Virat-Kohli-AFP
रवि शास्त्री और विराट कोहली @AFP

भारतीय क्रिकेट को समझने वाले यह बखूबी जानते हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बखूबी जानते हैं. इन दोनों की जुगलबंदी सफलता के कई पैमाने नापने के बाद हाल ही में समाप्त हुई है. पहले टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया और इसके बाद एक-एक कर विराट कोहली ने पहले टी20 फॉर्मेट तो फिर टेस्ट फॉर्मेट की कमान छोड़ दी. इस बीच वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन भी ली गई. अब रवि शास्त्री को यह अहसास हो रहा है कि विराट कोहली शायद मानसिक थकान महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्हें क्रिकेट करीब दो-तीन महीने का ब्रेक लेना चाहिए.

Also Read:

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक ऐसा नहीं सोचा है और वह बुधवार को वेस्टइंडीज की खिलाफ जारी हुई भारतीय टीम में दोनों फॉर्मेट का हिस्सा हैं. लेकिन इस बीच अगर विराट निकट भविष्य में अपने पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की यह राय मानते हैं कि वह उन्हें मानसिक रूप से खुद को तरो-ताजा रखने के लिए अगले दो-तीन महीने क्रिकेट से बाहर बिताने चाहिए तो ऐसे में इस बार आईपीएल (IPL 2022) से उन्हें अपना टिकट कटाना होगा. क्योंकि मार्च के अंतिम सप्ताह से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो रही है.

रवि शास्त्री और शोएब अख्तर @शोएब अख्तर के यूट्यूब वीडियो से ग्रैब

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से उनके यूट्यूब चैनल पर एक खास इंटरव्यू दिया है. इस दौरान शास्त्री ने विराट को यह सलाह दी. शास्त्री ने कहा कि उनकी समझ से विराट अभी सिर्फ 33 साल के हैं. इस लिहाज से वह अगले 5 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे.

59 वर्षीय इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘विराट को अपने दिमाग में यह बात साफ रखनी चाहिए कि उन्हें अगले 4 से 5 साल क्रिकेट खेलना है और इसके लिए उन्हें खुद को शांत रखते हुए मैच दर मैच अपना फोकस बनाना होगा. उन्हें सिर्फ अपनी बैटिंग पर ही फोकस करना चाहिए. अगर वह इस दौरान 2 से 3 महीने या फिर एक सीरीज का ब्रेक लेते हैं तो यह उनके शानदार होगा.’

इस पूर्व भारतीय कोच ने कहा, ‘विराट जब ब्रेक के बाद वापस लौटें तो उन्हें खुद को एक राजा की तरह पेश करना होगा और उन्हें अगले तीन या चार साल बिल्कुल एक राजा की भांति निडर क्रिकेट खेलनी चाहिए. मैं चाहता हूं कि विराट अब एक टीम प्लेयर की तरह खेलें और भारत को अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीत दिलाएं.’

बता दें इन दिनों रवि शास्त्री लेजेंड लीग क्रिकेट (LLC) में बतौर कमिश्नर अपनी सेवा दे रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अख्तर भी रिटायर खिलाड़ियों की इस लीग में एशिया महाद्वीप की टीम के लिए खेल रहे हैं. इस दौरान अख्तर ने शास्त्री का यह खास इंटरव्यू भी लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 3:27 PM IST