
नए कप्तान को मैदान पर सही चीजें करने के लिए भरपूर मदद देंगे Virat Kohli: Irfan Pathan
विराट कोहली अब एक सीनियर खिलाड़ी की तरह रोहित शर्मा को मैदान पर सही चीजें करने के लिए मदद करते दिखाई देंगे: इरफान पठान

भारतीय टीम की कप्तान छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) एक अब बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में खेलते दिखाई देंगे. टी20 और टेस्ट से कप्तानी छोड़ने और वनडे फॉर्मेट से कप्तानी गंवाने के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से ही बतौर बल्लेबाज अपनी नई पारी शुरू कर दी थी. तब विराट कोहली टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मैदान पर ज्यादा अनुभव बांटते नहीं दिखे थे. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को उम्मीद है कि विराट अपने अनुभव से नए भारतीय कप्तान की मदद करते दिख सकते हैं.
Also Read:
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान चुना है. हालांकि रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल होने के चलते नहीं जा पाए थे. उनकी गैर-मौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को कार्यवाहक कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई का मौका मिला था.
अब भारत को रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों वनडे सीरीज का आगाज करना है. इसके बाद दोनों टीमें इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी. ऐसे में रोहित शर्मा की बतौर भारतीय कप्तान नई पारी का आगाज हो रहा है.
इस बीच विराट कोहली के फैन्स को उनसे शतकीय पारी की उम्मीद है. विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं जड़ा है. अब तक 70 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके कोहली से 71वें शतक का इंतजार अब खत्म करने की आस है.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कप्तानी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के नए रोल पर बात करते हुए द हिंदू से कहा, ‘भले अब वह कप्तान नहीं हैं लेकिन जब तक वह टीम में हैं तो वह एक लीडर के तौर पर खेलते दिखेंगे. वह नए कप्तान को सही चीजें करने में मदद करते दिखेंगे.’
पठान ने कहा, ‘उन्होंने कप्तान बनते ही टीम को सही संदेश दिया था और उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस को एक अलग स्तर पर पहुंचाया है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह आगे बढ़ने के लिए रोहित शर्मा की पूरी मदद करेंगे. हर कप्तान अगल स्टाइल में योगदान देता है. कोहली के पास उनकी ऊर्जा थी तो वहीं रोहित आपको शांत स्वभाव देते दिखेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें