
Virat Kohli का कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही, अब वह खुल कर खेल पाएंगे: Kapil Dev
भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा, 'यह फैसला विराट कोहली के हित में हैं अब वह खुलकर अपना'

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया है. लेकिन पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है और साथ ही कहा कि यह निर्णय उनके खेल को और बेहतर बनाएगा अथवा विराट अब ज्यादा खुलकर खेल पाएंगे. क्योंकि हाल के कुछ दिनों में उन पर दबाव दिखने साफ दिखने लगा था.
Also Read:
इससे पहले पहले बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था, जबकि विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का खुद ही ऐलान किया था. इस बार भारतीय टीम उनके नेतृत्व में साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची थी. लेकिन टीम को यहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और इस सीरीज के हार के बाद ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के तीसरे और देश के पहले सबसे सफल कप्तान हैं. वह दुनिया के सबसे सफल कप्तान बनने से कुछ ही कदम दूर थे. लेकिन यकायक उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कोहली को बल्लेबाजी में फायदा होगा और वह आजाद होकर बल्लेबाजी कर पाएंगे.
मिड डे में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, ‘विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. टी20 टीम की कप्तानी जाने के बाद वह एक खराब दौर से गुजर रहे थे. हाल के दिनों में वह चिंतित दिखे हैं, वह शायद काफी दबाव में हैं. तो कप्तानी छोड़ना सही चीज है क्योंकि इससे वह आजाद होकर खेल सकेंगे.’
63 वर्षीय कपिल देव (Kapil Dev) ने आगे कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) एक परिपक्व इनसान हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने से पहले इस विषय पर काफी विचार किया होगा. शायद वह अब कप्तानी एन्जॉय नहीं कर रहे थे. हमें उनका समर्थन करना है और उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें